भोपाल। धार विधायक नीना वर्मा की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। उनके गनमैन और ड्राइवर भी पॉजिटिव मिले हैं। इनके अलावा जिले में अन्य 7 लोग भी संक्रमित पाए गए। विधायक नीना वर्मा के पति विक्रम वर्मा की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। विक्रम वर्मा का इंदौर में उपचार जारी है। इसके बाद करवाई गई जांच में विधायक नीना वर्मा की पहली रिपोर्ट नेगेटिव आई थी, लेकिन बाद में रिपोर्ट पॉजिटिव आई। हालांकि उनका स्वास्थ्य बेहतर है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ आरसी पनिका ने विधायक के संक्रमित होने की पुष्टि की है। गौरतलब है कि उनके पति भी कोरोना संक्रमित हैं।  

मध्यप्रदेश में बीते 24 घंटे में 575 नए केस सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या अब 18 हजार 207 हो गई है। एक दिन में 10 लोगों की मौत के बाद संक्रमण के कारण जान गंवाने वालों का आंकड़ा 663 तक पहुंच गया है। 332 लोग ठीक होकर अपने घर पहुंचे। 13 हजार 208 मरीज ठीक हो चुके हैं।  कुल एक्टिव केस अब 4336 है।