धार। मध्य प्रदेश के धार जिले के पीथमपुर औद्योगिक क्षेत्र में बुधवार को एक बड़ा हादसा हो गया। यहां सागौर इलाके में एक निर्माणाधीन रेलवे ब्रिज पर काम कर रही भारी-भरकम क्रेन अचानक पलट गई। इस दौरान सर्विस रोड से गुजर रहे दो पिकअप वाहन क्रेन की चपेट में आ गए। 

हादसा शुक्रवार सुबह सागौर इलाके में हुआ। जानकारी के अनुसार, क्रेन भारी पिलर को शिफ्ट करने का काम कर रही थी। इसी दौरान अचानक संतुलन बिगड़ा और ओवरब्रिज से नीचे गिर गई। घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। बताया जा रहा है कि निर्माण कार्य के दौरान क्रेन अपना संतुलन खो बैठी और सीधे सड़क से गुजर रही पिकअप वैन के ऊपर जा गिरी। 

क्रेन का वजन इतना ज्यादा था कि पिकअप पूरी तरह से चकनाचूर हो गई और उसमें बैठे लोगों को बचने का मौका तक नहीं मिला। पिकअप में दबे लोगों को निकालने की कोशिश की जा रही है। वहीं, दो लोगों की मौत की सूचना है।

प्रत्यक्षदर्शी आसिफ खान ने बताया कि सुबह सीमेंट पिलर उठाने का काम किया जा रहा था। लोहे की प्लेट नहीं लगाने के कारण वजन उठाते ही क्रेन का एक हिस्सा नीचे धंसने लगा। जैसे ही, बैलेंस बिगड़ा, क्रेन पलटी खा गई। पीथमपुर में करीब 500 मीटर लंबे रेलवे ओवरब्रिज का काम तीन साल से चल रहा है। इसी जगह सुबह करीब 8:30 बजे यह हादसा हुआ।