जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर से एक विचलित करने वाली खबर सामने आई है। यहां अतिक्रमण हटाने के नाम पर जबलपुर नगर निगम प्रशासन की गुंडागर्दी देखने को मिली। निगम के बेरहम बुलडोजर ने यहां एकगरीब का ठेला उजाड़ दिया। इसी के साथ उसके दो जून की रोटी की व्यवस्था भी उजड़ गई।

प्रशासनिक अमले को इतने में चैन नहीं मिला तो पीड़ित परिवार के तीन सदस्यों को जेल में भी डाल दिया। दरअसल, वे बुलडोजर एक्शन का विरोध कर रहे थे और ठेले को बचाने के लिए जेसीबी के सामने आ जाए थे। बुलडोजर कार्रवाई का वीडियो भी सामने आया है।

जबलपुर के कोतवाली थाने के सामने एक परिवार समोसे का ठेला लगाता है। नगर निगम के दस्ते के द्वारा कोतवाली क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने की कार्यवाई की जा रही थी। इसी दौरान नगर निगम का अतिक्रमण दस्ता कोतवाली के सामने पहुंचा। उससे पहले समोसे का ठेला लगाने वाला अपना ठेला कॉलोनी के अंदर चल गया, लेकिन कार्रवाई करने पहुंचे कर्मचारी कॉलोनी के अंदर से ठेला निकालकर बाहर सड़क पर ले आए और ठेले को नेस्तानाबूद कर दिया।