मध्य प्रदेश में बढ़ते कोरोना मरीजों की संख्या को देखते हुए MP विधानसभा का बजट सत्र टाल दिया गया है। विधानसभा के प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा की अध्यक्षता में हुई एक सर्वदलीय बैठक में यह निर्णय हुआ। अब राज्यपाल को इस निर्णय की जानकारी दे कर 20 जुलाई से होने वाले सत्र को आहूत नहीं करने की सिफ़ारिश की जाएगी। 

मानसून सत्र के आयोजन को लेकर हुई सर्व दलीय बैठक में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, नेता प्रतिपक्ष कमलनाथ, संसदीय कार्य मंत्री नरोत्तम मिश्रा, कांग्रेस विधायक सज्जन सिंह वर्मा आदि शामिल हुए। बैठक के बाद CM शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि जो नसीहत दूसरों को देते हैं वह खुद पर भी लागू होती है। कोरोना से बचाव के लिए लोगों को दूरी बनाने के लिए कहते हैं तो विधायकों को भी कोरोना गाइड लाइन का पालन करना चाहिए। सत्र स्थगित करने से काम रुकेगा नहीं। जो भी महत्वपूर्ण काम होंगे उनके लिए अध्यादेश लाए जाएँगे।