इंदौर में प्रदेश के जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट से सवाल पूछने वाली छात्रा उपासना शर्मा ने राज्य महिला आयोग से मदद की गुहार लगाई है। छात्रा का आरोप है कि इंदौर की लसूडिया थाना पुलिस ने शिकायत तो दर्ज कर ली है, लेकिन धाराएं कम लगाई हैं। छात्रा उपसना शर्मा ने राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष शोभा ओझा से मुलाकात की और इस मामले में दोषियों को कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

उपासना का कहना है कि पुलिस ने आरोपियों पर कम धाराएं लगाई है। उपासना ने मांग की है कि आरोपियों पर धाराएं बढ़वाएं। और चारों आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलवाएं। दरअसल इंदौर के विजयनगर स्थित नरीमन प्वाइंट की बैठक में छात्रा ने मंत्री तुलसीराम सिलावट से सवाल किया था। जिसका एक वीडियो वायरल हुआ था। इसके बाद से वह चर्चा में आ गई।

Click Tulsi Silawat से सवाल सरकार गिराने के बाद आपको कैसा लग रहा है

उपासना का कहना है कि चारों आरोपियों ने उसके खिलाफ काफी गलत बातें सोशल मीडिया पर लिखी हैं। उसने सारे सबूत पुलिस को सौंप दिए हैं। प्रकरण में ढिलाई बरती गई तो वो फिर से आंदोलन करेंगी।

गौरतलब है कि छात्रा ने मंगलवार को इंदौर के गांधी प्रतिमा स्थल पर धरना दिया था। जिसके बाद इंदौर की लसूड़िया थाना पुलिस ने छात्रा की शिकायत दर्ज की। पुलिस ने आरोपी बसंत पांचाल, उमेश प्रजापति, मनोज शर्मा और प्रणय कुमार के खिलाफ धारा 509 के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया। छात्रा का कहना है कि पुलिस दोषियों को बचाने के लिए कम धाराएं लगाई हैं। अब छात्रा ने राज्य महिला आयोग से दोषियों को कड़ी सजा दिलाने की मांग की है।

Click BJP Politics : युवती का चरित्रहनन और FIR भी नहीं

दरअसल मामला सामने आने पर शोभा ओझा ने ट्वीट के माध्यम से इस घटना पर खेद जताया था। उन्होंने 6 जून को अपने ट्वीट में लिखा था कि ‘इंदौर में मंत्री से सवाल पूछने वाली एक लड़की के चरित्र पर आधारहीन आरोप, समस्त नारी जाति का अपमान है, इस पूरे मामले में प्रदेश के मुख्यमंत्री को तत्काल संज्ञान लेते हुए, सभी दोषियों की अविलंब गिरफ्तारी के साथ ही उन पर कठोर दंडात्मक कार्रवाई करनी चाहिए”