BJP Politics : युवती का चरित्रहनन और FIR भी नहीं

Indore में मंत्री तुलसी सिलावट से सवाल पर बीजेपी कार्यकर्ता कर रहे अभद्रता, थाने में सुनवाई नहीं, महिला कांग्रेस समर्थन में

Publish: Jul 09, 2020, 05:57 AM IST

इंदौर। यह बीजेपी की पॉलिटिक्‍स है कि शिवराज सरकार में मंत्री तुलसी सिलावट से प्रश्न पूछने की सजा के रूप में छात्रा उपासना शर्मा को चरित्रहनन किया जा रहा है। सोशल मीडिया पर सिलावट समर्थकों द्वारा धमकी, गालियां दी जा रही है। इस अभद्रता के खिलाफ जब उपासना के परिजन थाने में गए तो पुलिस ने एफआईआर करने से इंकार कर दिया। आरोप है कि मंत्री सिलावट के दबाव में इंदौर पुलिस उपासना की एफआईआर दर्ज करने से इंकार कर रही है। उपासना के समर्थन में आगे आ कर प्रदेश महिला कांग्रेस ने शिवराज सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर मंत्री सिलावट का पुतला जलाया है।

बुधवार को मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में महिला कांग्रेस के जिलाध्यक्ष संतोष कसाना के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने प्रदेश सरकार और बीजेपी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन निकाली। इस दौरान महिला कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने हाल ही में कांग्रेस से बागी हुए सिंधिया समर्थक मंत्री तुलसी सिलावट का पुतला दहन किया। महिला कांग्रेस के कार्यकर्ताओं का आरोप है कि सरकार उपासना शर्मा पर दबाव बना रही है।

क्या है पूरा मामला ?

इंदौर के विजयनगर स्थित नरीमन प्वाइंट में एक कार्यक्रम में उपासना शर्मा ने अचानक तुलसी सिलावट से गंभीर प्रश्न पूछने शुरू कर दिए थे। उपासना ने सिलावट से पूछा कि, 'अच्‍छी भली चल रही कांग्रेस सरकार गिरा कर कैसा लग रहा है? जब ज्‍योतिरादित्‍य सिंधिया कांग्रेस में थे तो कह रहे थे कि किसानों का कर्ज माफ हुआ लेकिन अब कह रहे नहीं हुआ। ऐसा क्यों?

उपासना के इन सवालों का तुलसी सिलावट कोई जवाब नहीं दे पाए। इसके बाद जन संचार की पढ़ाई करने वाली छात्रा उपासना के खिलाफ सोशल मीडिया पर स्थानीय बीजेपी नेताओं ने भ्रामक और आपत्तिजनक प्रचार करना शुरू कर दिया। उसे कांग्रेसी बता कर, उसके खिलाफ सोशल मीडिया पर भद्दी गालियां भी दी जाने लगी है।

इस अभद्रता का एक वीडियो ट्वीट कर उपासना पूछा है कि मेरे सवाल से इतनी तकलीफ क्यों? उन्‍होंने लिखा है कि बीजेपी लोकतंत्र को खत्‍म कर रही है।