भोपाल। मध्य प्रदेश में चुनावी मौसम के बीच बीजेपी ने अपने संगठन में तीन नई नियुक्तियां की हैं। छतरपुर की ललिता यादव को बीजेपी ने प्रदेश उपाध्यक्ष बनाया है। इसके साथ ही बीजेपी ने प्रदेश मीडिया प्रभारी लोकेंद्र पराशर की जगह आशीष अग्रवाल को अपना मीडिया प्रभारी बनाया है।



आशीष अग्रवाल और लोकेंद्र पराशर दोनों ही ग्वालियर से आते हैं। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की अनुमति के बाद नई नियुक्तियों के आदेश जारी किए हैं। 





ललिता यादव से पहले प्रदेश उपाध्यक्ष का दायित्व योगेश ताम्रकार संभाल रहे थे। लेकिन सतना के महापौर निर्वाचित होने के बाद ताम्रकार की जगह ललिता यादव को प्रदेश उपाध्यक्ष के पद की ज़िम्मेदारी दे दी गई। 



मध्य प्रदेश में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं। बीजेपी के सामने इस समय सबसे बड़ी चुनौती सत्ता में वापसी करने की है जोकि पिछले विधानसभा चुनाव के बाद उसके हाथों से छिटक गई थी। पिछले विधानसभा चुनावों में बीजेपी 109 सीटों पर सिमट कर रह गई थी। जबकि 114 सीटें हासिल कर कांग्रेस पार्टी सबसे बड़ी पार्टी बनी थी और कमल नाथ के नेतृत्व में कांग्रेस की सरकार बनी थी।



हालांकि पंद्रह महीने के भीतर ही बीजेपी ने जोड़ तोड़ की राजनीति के ज़रिए सत्ता वापस हासिल कर ली लेकिन इस बार बीजेपी के लिए हालात और भी कठिन हैं। विंध्य और बुंदेलखंड में इस बार बीजेपी को करारी हार का डर सता रहा है। हाल ही में प्रधानमंत्री मोदी का रीवा दौरा भी इसी संभावित हार की आशंका को देखते हुए भोपाल से रीवा शिफ्ट किया गया था।