खंडवा। मध्य प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री कुंवर विजय शाह को जान से मारने की धमकी मिली है। मंत्री को धमकी देने वाला उनके ही विधानसभा क्षेत्र हरसूद का रहने वाला है। आरोपी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के साथ ही मंत्री शाह के एक करीबी को फोन पर जनजातीय कार्य मंत्री विजय शाह को तीन दिन में गोली मारने की धमकी दी है।

मामला सामने आते ही पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया और आनन फानन मे आरोपी मुकेश दरबार, निवासी रजूर को पकड़ लिया गया है। आरोपी मुकेश पर करीब 7 मामले दर्ज हैं। जिनमें से अधिकतर मंत्री विजय शाह के समर्थक और आरोपी के बीच हुई झड़प के मामले हैं। जिनकी पेशी पर जाने की बौखलाहट में ही आरोपी ने इस तरह की धमकी दी है।

यह भी पढ़ें: राहुल गांधी को भोपाल कोर्ट से समन, मानहानि मामले में 9 मई को होना है पेश

आरोपी मुकेश दरबार ने सोशल मीडिया पर भी धमकी भरी पोस्ट डाली थी। इसमें लिखा था, "हरसूद विधायक तेरी मौत तय है। तीन दिन में तेरा मर्डर हो जाएगा। बच सके तो बच ले।" जब मंत्री के समर्थकों ने दरबार से पोस्ट डिलीट करने को कहा तो उसने जवाब दिया कि "मुझ पर कई केस लाद दिए गए हैं, मैं परेशान हूं। अब मंत्री को गोली मार दूंगा, चाहे वह कितनी भी सिक्योरिटी लगा ले।"

मामले की गंभीरता को देखते हुए प्रशासन सतर्क है। कलेक्टर-एसपी ने शुक्रवार को मंत्री विजय शाह के निवास पर पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच जारी है और आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

मुकेश दरबार भी आदिवासी समाज से है, हरसूद के कुछ वोटर्स में उसकी अच्छी पैठ है। मंत्री के खिलाफ बयानबाजी को लेकर दरबार के खिलाफ पूर्व में भी केस दर्ज हो चुके हैं। वह जेल भी जा चुका है। इन्हीं आपराधिक रिकॉर्ड की वजह से मुकेश दरबार को विधानसभा चुनाव के दौरान जिलाबदर किया गया था।