भोपाल। मध्य प्रदेश की सभी 29 लोकसभा सीटों पर कांग्रेस को हार का सामना करना पड़ा है। चुनाव नतीजों को लेकर भाजपा अतिउत्साह में है। वहीं, कांग्रेस खेमे में समीक्षा बैठकों का दौर जारी है। सोमवार को पीसीसी मुख्यालय में युवा कांग्रेस की समीक्षा बैठक हुई जिसमें हार के कारणों पर मंथन किया गया।

बैठक में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी और युवा कांग्रेस मितेंद्र सिंह विशेष रूप से उपस्थित रहे। इस दौरान जीतू पटवारी ने प्रदेश में बड़े स्तर पर संगठनात्मक बदलाव के संकेत दिए। पटवारी ने मीडिया से चर्चा करते हुए पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने कहा कि एक महीने के भीतर उनकी नई टीम तैयार हो जाएगी।

और पढ़ें: इंदौर भाजपा कार्यालय में लगी भीषण आग, नई सरकार के गठन पर हो रही थी आतिशबाजी

पटवारी ने कहा कि, 'संगठन की मजबूती के लिए जो भरसक प्रयास किए जाने हैं, वे किए जाएंगे। 29 लोकसभा सीट हारने के बाद सवाल नहीं होते हैं। सिर्फ काम दिखाई देना चाहिए और इसीलिए महिला कांग्रेस, युवा कांग्रेस समेत अन्य की बैठकें ले रहे हैं।'

पटवारी ने इस दौरान राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि मध्य प्रदेश में 3C वाली सरकार चल रही है। यह 3C कर्ज, क्राइम और करप्शन के रूप में है। डॉक्टर मोहन यादव की सरकार इसी में जुटी है। उन्होंने कहा कि सरकार कर्ज लेने की स्थिति में नियंत्रण नहीं कर पा रही और न ही क्राइम कंट्रोल में आ पा रहा है। करप्शन के मामले में भी बहुत ही खराब स्थिति है और कार्रवाई नहीं हो रही है।