इंदौर भाजपा कार्यालय में लगी भीषण आग, नई सरकार के गठन पर हो रही थी आतिशबाजी
इंदौर में रविवार देर रात भाजपा कार्यालय में आग लग गई। चौथी मंजिल की छत पर लगी आग को को बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड की टीम ने करीब 35 हजार लीटर पानी का छिड़काव किया.. तब जाकर आग पर काबू पाया जा सका

इंदौर। एक ओर जहां देशभर के भाजपा कार्यालयों में पीएम मोदी के शपथ ग्रहण का जश्न मनाया जा रहा था, तो वहीं इंदौर में ये जश्न हादसे में तब्दील हो गया। इंदौर में रविवार देर रात भाजपा कार्यालय में भीषण आग लग गई। चौथी मंजिल की छत पर लगी आग देखते ही देखते फैलने लगी और इसने विकराल रूप धारण कर लिया, जिसके बाद वहां अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
बताया जा रहा है कि रात को भाजपा कार्यालय के बाहर नई सरकार के गठन का जश्न चल रहा था। देपालपुर विधायक विशाल पटेल अपने समर्थकों के साथ इसमें शामिल थे। कार्यालय के बाहर सड़क पर जोरदार आतिशबाजी भी चल रही थी। जश्न लगभग समाप्त होने को था कि आतिशबाजी से निकली चिंगारी कार्यालय की छत पर रखे झंडे बैनर पोस्टर और प्रचार सामग्री पर जा गिरी।
कार्यकर्ताओं ने छत से धुआं उठते देखा तो तुरंत वरिष्ठ नेताओं को इसकी सूचना दी। कुछ ही देर में फायर ब्रिगेड भी पहुंच गई, लेकिन तब तक आग विकराल हो चुकी थी। कुछ ही देर में भाजपा कार्यालय की ऊपरी मंजिल लगभग पूरी तरह से जल गई। वहां पर फर्नीचर और कई अन्य सामान रखे हुए थे जो पूरी तरह से जल गए।
फायर ब्रिगेड की टीम ने करीब 35 हजार लीटर पानी की मदद से आग पर काबू पाया।।समय रहते आग को बुझा लिया गया जिससे आग नीचे की मंजिलों तक नहीं पहुंच पाई। पार्टी के बैनर, झंडे और कुछ प्रचार सामग्री भी वहीं पर रखी हुई थी जो जल गई है।