मध्यप्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा के गृह ज़िले दतिया के भांडेर के प्रसिद्ध रामगढ़ माता मंदिर में चोरी हो गई है। जिसे लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने निशाना साधा है। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है कि ‘माई का सोने का हार, मुकुट और छत्र चोरी हो गया है। देखते हैं मंत्री जी माई के चोरी हुए हार मुकुट और छत्र की रिकवरी कर पाते हैं या नहीं’। दरअसल प्रदेश में लगातार आपराधिक गतिविधियां तेज हो गई हैं। पुलिस प्रशासन की अनदेखी के चलते अपराधियों के हौसले बुलंद हैं।

जाली काटकर मंदिर में घुसे चोरों ने हाथ साफ किया

दरअसल भांडेर में शुक्रवार-शनिवार की रात रामगढ़ काली माता मंदिर में चोरों ने धावा बोला था । मंदिर में रखी अलमारी तोड़ी और लॉकर से सोने-चांदी के गहने और छत्र चुरा ले गए। पुजारी का कहना है कि आलमारी से 50 ग्राम वजनी चांदी का मुकुट, सोने की बेंदी, 10 ग्राम का सोने का हार, तीन चांदी के छत्र जिनका वजन 35 ग्राम था और सोने की नाक की कील चोरी हुई है। जबकि मंदिर में सुरक्षा की दृष्टि से पांच कैमरे लगे हुए हैं। लेकिन बिजली नहीं होने के कारण बंद ही रहते हैं। मंदिर के प्रबंध का जिम्मा प्रशासनिक स्तर पर होता है। मंदिर में चोरी के मामले में प्रशासक एसडीएम भांडेर राकेश परमार का कहना है कि पुलिस जांच कर रही है, जल्दी ही आरोपी पकड़े जाएंगे। गौरतलब है कि इलाके में लॉकडाउन के दौरान हुई चोरियों का खुलासा पुलिस अभी तक नहीं कर पाई थी कि मंदिर में चोरी का नया मामला सामने आ गया।