भोपाल।

कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए मप्र में टोटल लॉकडाउन के साथ कर्फ्यू लागू किया गया है। इसके साथ ही जनता की समस्‍याओं को दूर करने के लिए कई कदम उठाए जा रहे हैं। इन कार्यों में लगे पुलिसकर्मियों, नग‍रनिगम तथा स्‍वास्‍थ्‍य विभाग का अमला जुटा हुआ है।

मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल की सड़कों पर सेवाएं दे रहे इस अमले के पास पहुंच का उनका आभार जताया। मुख्यमंत्री चौहान ने स्वास्थ्यकर्मी, पुलिसकर्मी और निगमकर्मियों को धन्यवाद दिया देते हुए कहा कि आप इसी तरह जन सेवा में लगे रहिए। साथ ही मुख्यमंत्री ने दवा, सब्जी और किराने की दुकान में पहुंचकर लोगों से सोशल डिस्टेंस बनाए रखने की अपील की। उन्‍होंने ट्वीट कर जनता से भी आग्रह किया कि सेवा में लगे इन कर्मचारियों के प्रति आदरभाव रखें।

पुलिस कर्मियों के लिए गाइडलाइन

कोरोना वायरस को लेकर मप्र डीजीपी विवेक जोहरी ने सभी पुलिसकर्मियों को दिशा निर्देश दिए हैं। जोहरी ने निर्देश दिए है कि

  • आम जनता से जहां सीधा संपर्क हो वहां 55 वर्ष से अधिक उम्र अथवा अस्थमा की बीमारी से ग्रसित अधिकारी कर्मचारी को ना लगाया जाए।
  • जिन लोगो की ड्यूटी कोरोना पॉजिटिव लोगों के क्षेत्र पर लगी है व अधिकारी अपने 14 दिन घर पर ना जाएं। उनके रुकने खाने-पीने एवं आवश्यक समान की व्यवस्था की जाएगी।
  • कर्मचारियों के परिवार की आवश्यकता की पूर्ति के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किए जाएं,जो दैनिक आवश्यकता की वस्तु को उनके पास तक भेजा जाए।
  • ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों के लिए ड्यूटी स्थल के नजदीक पीने के लिए गर्म पानी की व्यवस्था की जाए।
  • थोड़ी-थोड़ी देर में गर्म पानी का सेवन करें जिससे हाइड्रेशन बना रहे।
  • ड्यूटी के दौरान यदि किसी व्यक्ति या वस्तु को हाथों से स्पष्ट करते हैं तो तुरंत हैंडवाश या सेनीटाइज का उपयोग करें। यदि सेनीटाइजर उपलब्ध ना हो तो अपने साथ छोटे साबुन को जेब में रख सकते हैं और उसका उपयोग कर सकते हैं।
  • ड्यूटी के दौरान आम जनता से संपर्क में आने पर यदि किसी बाहरी व्यक्ति को छींक, खांसी आती है तो उस से 3 फीट की दूरी बनाए रखें और यूनिफार्म चेंज करें ताकि किसी प्रकार के संक्रमण से बचा जा सके।