भोपाल। मध्य प्रदेश के पूर्व स्पेशल डीजी पुरुषोत्तम शर्मा प्रदेश सरकार की करवाई के खिलाफ हाई-कोर्ट जाने की तैयारी में हैं। उन्होंने कहा है कि यह मामला महिला प्रताड़ना का नहीं बल्कि पुरुष प्रताड़ना का है। पुरुषोत्तम शर्मा ने गृह विभाग को भेजे अपने जवाब में बताया है कि वह कई वर्षों से अपनी पत्नी की प्रताड़ना झेल रहे हैं। 

पुरुषोत्तम ने आरोप लगाया है कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो को पूरी प्लानिंग के साथ बनाया गया है। उन्होंने अपने स्पष्टीकरण में कहा, 'यह मामला घरेलू हिंसा और महिला को प्रताड़ित करने का बिल्कुल नहीं है। मैने अपनी पत्नी से किसी तरीके की मारपीट नहीं कि है बल्कि झूमा-झटकी हुई है। मैं सालों से उसकी प्रताड़ना झेल रहा हूं। बावजूद इसके परिवार न टूटे इसके लिए सब सहता रहा और कोई कदम नहीं उठाया।'

और पढ़ें: स्पेशल डीजी पुरुषोत्तम शर्मा को गृह विभाग का नोटिस, 29 सितंबर की शाम 5.30 बजे तक जवाब नहीं दिया तो एकतरफा कार्रवाई

पत्नी पर लगाया ब्लैकमेलिंग का आरोप

शर्मा ने अपनी पत्नी के ऊपर ब्लैकमेलिंग का भी आरोप लगाया है। उन्होंने मीडिया से बताया है कि, 'मेरी पत्नी ने मुझसे ऐसी डिमांड करती हैं, जिसे मैं जीवन में पूरा नहीं कर सकता। वह मुझसे 1 करोड़ रुपये, मेरी आधी सैलरी और आधी पेंशन के अलावा कई जगहों पर घर की मांग करती हैं। इसी बात को लेकर उसने यह वीडियो बनाया और एफआईआर करने की धमकी देती रही।'

बता दें कि पत्नी के साथ मारपीट का वीडियो वायरल होने के बाद राज्य सरकार ने उन्हें तत्काल पद से हटाते हुए स्पष्टीकरण मांगा थी। इसके बाद गृह विभाग ने उनके जवाब को संतोषजनक नहीं मानते हुए सस्पेंड करने का आदेश जारी कर दिया।