सूरत। गुजरात के सूरत जिले में सोमवार को एक भीषण हादसे ने हड़कंप मचा दिया। जोलवा गांव स्थित संतोष टेक्सटाइल मिल में धमाके के बाद आग लग गई। इस धमाके और उसके बाद लगी आग में दो मजदूरों की मौत हो गई, जबकि 20 मजदूर घायल हो गए। घायलों में दो की हालत नाजुक बताई जा रही है।
शुरुआती जानकारी के अनुसार मिल में केमिकल से भरा एक ड्रम अचानक फट गया, जिससे मिल में आग लग गई। प्रांत अधिकारी वीके पिपलिया ने बताया कि पलसाणा तालुका के जोलवा गांव में संतोष मिल में ड्रम फटने से आग लगी। 20 लोग घायल हैं, जिन्हें बारडोली के अस्पतालों में भर्ती करवाया गया है। सूरत नगर निगम, बारडोली फायर ब्रिगेड की कम से कम 10 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं, जिन्होंने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया।
मजूदरों ने बताया कि धमाका इतना शक्तिशाली था कि आग तेजी से पूरे मिल में फैल गई। अचानक हुए इस हादसे से मिल में अफरा-तफरी मच गई। मजदूर अपनी जान बचाने के लिए भागने लगे, लेकिन कुछ मजदूर अंदर ही फंस गए। बचाव दल ने जांच के दौरान मिल के अंदर से दो मजदूरों के शव बरामद किए हैं। अधिकारियों ने बताया कि मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका है, क्योंकि कुछ मजदूर अभी भी लापता हैं।
हादसे के बाद गांव और आसपास के इलाकों में दहशत का माहौल है। मिल प्रबंधन से भी पूछताछ की जा रही है कि सुरक्षा मानकों का पालन क्यों नहीं किया गया। फिलहाल राहत और बचाव कार्य जारी है।