MP DGP: स्पेशल डीजी पुरुषोत्तम शर्मा को गृह विभाग का नोटिस, 29 सितंबर की शाम 5.30 बजे तक जवाब नहीं दिया तो एकतरफा कार्रवाई

IPS Purushottam Sharma: पत्नी की पिटाई का वीडियो वायरल होने के बाद स्पेशल डीजी पुरुषोत्तम शर्मा पर सख्ती, पद से हटाया, महिला आयोग देगा नोटिस, गृह विभाग ने किया जवाब तलब

Publish: Sep 29, 2020, 03:28 AM IST

भोपाल। पत्नी को बेरहमी से पीटने का वीडियो वायरल होने के बाद मध्यप्रदेश सरकार ने मध्यप्रदेश के स्पेशल डीजी पुरुषोत्तम शर्मा से जवाब तलब किया है। गृह विभाग ने उन्हें नोटिस भेज कर 29 सितंबर की शाम 5.30 बजे तक स्पष्टीकरण देने को कहा है। समय सीमा में जवाब नहीं देने पर एकतरफा कार्रवाई की जा सकती है। इस मामले में स्पेशल डीजी पुरुषोत्तम शर्मा को लोक अभियोजन संचालनालय से हटा दिया गया है। राज्य महिला आयोग ने अध्यक्ष शोभा ओझा ने कहा कि हम डीजी शर्मा को नोटिस जारी करेंगे। उन्होंने कहा कि सरकार को भी कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए। राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने कहा है कि शर्मा को जेल में डालने के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह को पत्र लिखने की बात कही है। 

डीजी पुरुषोत्तम शर्मा को जारी नोटिस में कहा गया है कि पत्नी की पिटाई का वायरल वीडियो सिविल सेवा शर्तों का उल्लंघन है। इस अनैतिक आचरण और पत्नी के साथ घरेलू हिंसा पर क्यों न आपके विरुद्ध कार्रवाई की जाए? डीजी पुरुषोत्तम शर्मा ने यदि 29 सितंबर की शाम 5.30 बजे तक स्पष्टीकरण नहीं दिया तो इस अपराध में उनकी स्वीकृति मान कर एकतरफ़ा निर्णय होगा।  

और पढ़ें: MP DGP: पद से हटाए गए स्पेशल डीजी पुरुषोत्तम शर्मा, पत्नी से हिंसा मामले पर महिला आयोग ने की सरकारी कार्रवाई की मांग

डीजी पुरुषोत्तम शर्मा द्वारा पत्नी की निर्मम पिटाई का यह वीडियो रविवार सोमवार की रात वायरल हुआ था। उनके बेटे ने इस वीडियो को गृहमंत्री सहित उच्च अधिकारियों को भेज कर पिता की शिकायत की थी। बताया गया है कि डीजी पुरुषोत्तम शर्मा को पत्नी ने उनकी महिला मित्र के घर पकड़ लिया। इसके बाद घर लौटने पर दोनों के बीच विवाद हो गया। बात इतनी बढ़ गई कि शर्मा ने पत्नी को जमकर पीटा। यह पूरा वाक्या घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया।  

डीजी

गृहमंत्री ने कहा था लिखित शिकायत का इंतजार 
सोमवार सुबह जब  राज्य के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा था कि उन्हें मीडिया से इस मामले की जानकारी मिली है। लिखित शिकायत आने पर जरूर कार्रवाई की जाएगी।

महिला आयोग ने सीएम से की जेल में डालने की सिफारिश 
इस बीच यह मामला राज्य महिला आयोग तक पहुंच गया है। राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष शोभा ओझा ने कहा है कि इसके लिए डीजी को नोटिस जारी किया जाएगा। राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने कहा है कि इस अधिकारी को मध्य प्रदेश पुलिस सर्विस से बाहर कर दिया जाए और सलाखों के पीछे डाल देना चाहिए। मैं इसके लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह को लिख रही हूं।

डीजी पुरुषोत्तम शर्मा दिन भर देते रहे सफाई 

वीडियो वायरल होने के बाद आईपीएस पुरुषोत्तम शर्मा ने दिन भर मीडिया को सफाई दी। उन्होंने कहा कि मैंने कोई क्राइम नहीं किया है। ये मेरे और मेरी पत्नी के बीच का यह पारिवारिक मामला है। 2008 में भी मेरी पत्नी ने मेरे खिलाफ शिकायत की थी, लेकिन प्रश्न ये उठता है कि 2008 से आज 12 साल हो गए वो मेरे घर में ही क्यों रह रही है। मेरे पैसे का इस्तेमाल क्यों करती हैं? मेरे पैसों पर विदेश यात्राएं क्यों करती हैं? यह मेरा पारिवारिक मामला है, इसे मैं खुद सुलझा लूंगा।

उन्होंने कहा कि उनकी पत्नी 12 साल से शक कर रही है। मामला भी दर्ज कराया था। घर के एक-एक कोने में सीसीटीवी कैमरा लगवाए थे। मैंने मारपीट नहीं की। मैंने अपना बचाव किया है। उसने मुझ पर कमरे में आकर हमला किया था। इसलिए मैंने अपना बचाव किया है।