भोपाल के शाहजहानी पार्क स्थित बायोगैस प्लांट में लगी भीषण आग, दमकलकर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद पाया काबू

भोपाल के शाहजहानी पार्क स्थित बंद बायोगैस प्लांट में रविवार शाम भीषण आग लग गई। एक दर्जन दमकलों ने डेढ़ घंटे में आग पर काबू पाया। किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। वहीं, एमपी नगर में भी रात को बिजली के खंभे में आग लग गई थी।

Publish: Nov 02, 2025, 10:14 PM IST

Photo Courtesy: DB
Photo Courtesy: DB

भोपाल। राजधानी भोपाल में रविवार शाम शाहजहानी पार्क इलाके में स्थित बंद पड़े बायोगैस प्लांट में अचानक भीषण आग लग गई। आग लगते ही पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। आसमान में धुएं के गुब्बार उठने लगे जो कई किलोमीटर दूर तक दिखाई दिए। पुल बोगदा और फतेहगढ़ फायर स्टेशन से करीब एक दर्जन दमकलें मौके पर पहुंचीं और डेढ़ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।

फायर अधिकारी शक्ति तिवारी ने बताया कि शाम करीब 5:50 बजे कंट्रोल रूम को आग की सूचना मिली थी। सूचना मिलते ही टीम तुरंत मौके पर पहुंची और आग बुझाने का काम शुरू किया। आग इतनी तेज थी कि दमकल कर्मियों को आग बुझाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। फिलहाल आग पर पूरी तरह से नियंत्रण पा लिया गया है।

सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंच गई और प्लांट की ओर जाने वाली सड़क को सुरक्षा कारणों से बंद कर दिया गया। अधिकारियों के मुताबिक, इस हादसे में किसी तरह की जनहानि नहीं हुई है। प्रारंभिक जांच में आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है। हालांकि, सटीक कारणों का पता जांच के बाद ही चलेगा।

एसीपी चंद्रशेखर पांडे ने बताया कि यह फायर केमिकल का पुराना प्लांट था जिसके आसपास कचरे का ढेर जमा था। आग सबसे पहले इसी हिस्से में लगी और धीरे-धीरे फैलती चली गई। बताया गया कि इस प्लांट का निर्माण 2017 में किया गया था। लेकिन पिछले तीन सालों से यह बंद पड़ा था। दमकल विभाग और पुलिस दोनों टीमें मिलकर आग के बाद की स्थिति का जायजा ले रही हैं। अधिकारियों ने आसपास के लोगों से एहतियात बरतने और प्लांट क्षेत्र में अनावश्यक रूप से न जाने की अपील की है।

इसके अलावा भोपाल के एमपी नगर इलाके में रात 9:30 बजे भीषण आग लग गई। आग जोन-1 स्थित विशाल मेगा मार्ट के सामने एक बिजली के खंभे में लगी। आग की लपटें देख आसपास के लोग जमा हो गए। आनन फानन में लोगों ने आग की सूचना दमकल विभाग को दी। जिसके बाद दमकल की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। फिलहाल रस्ते को घेर दिया गया है और लोगों को दूसरे रास्ते से जाने की अपील की गई है।