भोपाल। दीपावली पर मध्य प्रदेश वासियों को महंगाई का झटका लगने जा रहा है। राज्य की मोहन यादव सरकार बिजली सब्सिडी घटाने की तैयारी में है। इससे लाखों उपभोक्ता प्रभावित होंगे। रिपोर्ट्स के मुताबिक सब्सिडी की पात्रता 150 यूनिट से घटाकर 100 यूनिट करने का प्रस्ताव है। इससे 62 लाख घरेलू उपभोक्ता सब्सिडी से बाहर हो जाएंगे।
वर्तमान में हर घरेलू उपभोक्ता को 100 रूपस में 100 यूनिट बिजली दी जा रही है। अब इतनी ही यूनिट बिजली 150 रुपए में देने का प्रस्ताव है। इसके अलावा सब्सिडी घटाने के लिए दो और बदलाव की तैयारी है। पहला बदलाव सब्सिडी की पात्रता कम करने का है। वर्तमान में सब्सिडी की पात्रता 150 यूनिट तक है। इसे 100 यूनिट पर सीमित किया जाएगा।
दूसरा बदलाव का प्रस्ताव ये है कि 100 से 150 यूनिट तक की मासिक खपत वाले घरेलू उपभोक्ता को ‘पीएम मुफ्त बिजली घर-सूर्य लक्ष्मी योजना’ से लाभ दिया जाए। इसका असर यह होगा कि सब्सिडी के दायरे से करीब 62 लाख घरेलू उपभोक्ता बाहर हो जाएंगे। अभी 108 लाख उपभोक्ताओं को लाभ मिलता है। यह संख्या 46 लाख रह जाएगी।
रिपोर्ट्स के मुताबिक मौजूदा समय में 108 लाख घरेलू उपभोक्ता पर 5723 करोड़ सब्सिडी खर्च होती है। नए प्रावधान लागू होते हैं तो सब्सिडी घटकर 1661 करोड़ रह जाएगी। महंगी बिजली का झटका राज्य के किसानों को भी लगने जा रहा है। किसानों को प्रति हॉर्स पावर (एचपी) 750 रुपए में मिलने वाली बिजली को दोगुना कर 750 रु. से 1500 रु. किया जाएगा।