नई दिल्ली। ऑनलाइन सट्टेबाजी एप 1xBet से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने शुक्रवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए कई नामी क्रिकेटर्स और फिल्मी सितारों की संपत्तियों को प्रोविजनल अटैच किया है। ताजा कार्रवाई में ईडी ने कुल 7.93 करोड़ रुपये की संपत्तियां जब्त की हैं। इसके साथ ही इस मामले में अब तक अटैच की गई कुल संपत्तियों का आंकड़ा 19.07 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है।

ईडी की ओर से जिन प्रमुख हस्तियों की संपत्तियां अटैच की गई हैं उनमें पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह, रॉबिन उथप्पा, अभिनेत्री उर्वशी रौतेला, अभिनेता सोनू सूद, अभिनेत्री एवं पूर्व सांसद मिमी चक्रवर्ती, बंगाली अभिनेता अंकुश हाजरा और बॉलीवुड अभिनेत्री नेहा शर्मा शामिल हैं। जांच एजेंसी के मुताबिक युवराज सिंह की 2.5 करोड़ रुपये, रॉबिन उथप्पा की 8.26 लाख रुपये, सोनू सूद की 1 करोड़ रुपये, मिमी चक्रवर्ती की 59 लाख रुपये, अंकुश हाजरा की 47.20 लाख रुपये और नेहा शर्मा की 1.26 करोड़ रुपये की संपत्तियां अटैच की गई हैं। वहीं, उर्वशी रौतेला की 2.02 करोड़ रुपये की संपत्ति भी कुर्क की गई है जो उनकी मां के नाम पर रजिस्टर्ड बताई गई है।

यह भी पढ़ें:धार के होटल में मिला खरगोन के थाना प्रभारी का शव, कमरे में खून के निशान भी मिले

ईडी की यह कार्रवाई कथित अवैध ऑनलाइन बेटिंग ऐप्स से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले की जांच के तहत की गई है। एजेंसी का आरोप है कि इन प्लेटफॉर्म्स के जरिए लोगों और निवेशकों से करोड़ों रुपये की ठगी की गई और बड़े पैमाने पर टैक्स चोरी को अंजाम दिया गया है। ईडी के अनुसार 1xBet भारत में बिना अनुमति के काम कर रहा था और सोशल मीडिया, ऑनलाइन वीडियो प्लेटफॉर्म और प्रिंट मीडिया के जरिए भारतीय यूजर्स को निशाना बनाकर प्रचार कर रहा था।

जांच में यह भी सामने आया है कि कई क्रिकेटर्स और फिल्मी हस्तियों ने विदेशी संस्थाओं के साथ समझौते कर 1xBet और उससे जुड़े प्लेटफॉर्म्स का प्रचार किया था। ईडी का दावा है कि ये भुगतान विदेशी माध्यमों से किए गए थे ताकि अवैध सट्टेबाजी से अर्जित धन के स्रोत को छुपाया जा सके। एजेंसी का अनुमान है कि यह मामला करीब एक हजार करोड़ रुपये के मनी लॉन्ड्रिंग नेटवर्क से जुड़ा हुआ है।

यह भी पढ़ें:रायपुर में पत्रकार गायत्री सिंह को ट्रक ने कुचला, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती, काटने पड़ सकते हैं दोनों पैर

इससे पहले इसी मामले में ईडी ने पूर्व क्रिकेटर शिखर धवन की 4.55 करोड़ रुपये की संपत्तियां और सुरेश रैना की 6.64 करोड़ रुपये की संपत्तियां अटैच की थीं। दोनों से पूछताछ के बाद मनी लॉन्ड्रिंग निवारण अधिनियम (PMLA) के तहत अनंतिम कुर्की आदेश जारी किए गए थे। ईडी की जांच में आरोप है कि इन पूर्व क्रिकेटरों ने 1xBet और उसके सहयोगियों का प्रचार जानते-बूझते हुए किया था।

गौरतलब है कि 1xBet खुद को कुराकाओ में पंजीकृत और पिछले 18 वर्षों से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मान्यता प्राप्त सट्टेबाजी मंच बताता है। कंपनी का दावा है कि उसकी वेबसाइट और ऐप 70 भाषाओं में उपलब्ध है और हजारों खेल आयोजनों पर दांव लगाने की सुविधा देती है। हालांकि, भारतीय कानून के तहत वास्तविक धन वाले ऑनलाइन सट्टेबाजी और गेमिंग प्लेटफॉर्म्स पर बीते कुछ सालों में सख्ती बढ़ाई गई है और केंद्र सरकार ने इस दिशा में नए कानून भी लागू किए हैं।

यह भी पढ़ें:रायपुर में नए साल से पहले पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 80 लाख की कोकीन के साथ युवक गिरफ्तार