शहडोल। मध्य प्रदेश के शहडोल जिले से एक ऐसी घटना सामने आई है जिसने हर किसी को झकझोर कर रख दिया है। ब्यौहारी थाना क्षेत्र के बरकछ गांव में 16 वर्षीय नाबालिग बेटे ने अपनी ही मां की लाठी-डंडों और मूसल से पीट-पीटकर हत्या कर दी। वजह सिर्फ इतनी थी कि मां उसे बार-बार पढ़ाई करने के लिए कहती थी।

पुलिस के मुताबिक, वारदात 4 नवंबर की रात की है। मृतका की पहचान 40 वर्षीय सविता कोल के रूप में हुई है। मां-बेटे के बीच पढ़ाई को लेकर बहस हुई थी। जिसके बाद गुस्से में आकर बेटे ने मां पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया। हमले की तीव्रता इतनी भयानक थी कि महिला ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।

हत्या के बाद नाबालिग ने दो दिन तक घर का दरवाजा बंद रखा और मां के शव के साथ ही घर में रह गया। दो दिनों तक घर में कोई हलचल नहीं होने से पड़ोसियों को शक हुआ। उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी।

सूचना मिलते ही ब्यौहारी थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंची। इस दौरान घर के अंदर का नजारा देख सभी सन्न रह गए। फर्श पर खून से सनी लाश पड़ी थी और आसपास खून बिखरा था। आरोपी बेटा शव के पास ही बैठा था। पुलिस ने उसे तत्काल हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।

शहडोल एसपी रामजी श्रीवास्तव ने बताया कि प्रारंभिक पूछताछ में नाबालिग ने अपराध स्वीकार लिया है। उसने कहा कि उसकी मां उसे बार-बार पढ़ने के लिए कहती थी। जिसकी वजह से वह परेशान हो गया था और गुस्से में यह कदम उठा लिया। हालांकि, पुलिस का कहना है कि हत्या के पीछे की पूरी वजह अब भी स्पष्ट नहीं हुई है। मामले की तह तक जाने के लिए जांच जारी है।

पुलिस ने मर्डर का केस दर्ज कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। इस घटना ने न केवल बरकछ गांव बल्कि पूरे इलाके को दहशत में डाल दिया है। लोग यह सोचकर सिहर उठे हैं कि एक नाबालिग बेटे ने इतनी बेरहमी से अपनी ही मां की जान ले ली, वो भी सिर्फ इसलिए कि वह उसे पढ़ाई के लिए कहती थी।