लॉक डाउन में ढील मिलने और शराब की दुकानें खुलने के बाद से ही देश के कई राज्यों से नशे में धुत लोगों की तस्वीरें सामने आईं। लेकिन मध्य प्रदेश में एक सरकारी अधिकारी नशे की हालत में सड़क पर हंगामा करते हुए देखा गया। खबर विदिशा जिले की है। जिले के सिरोंज की सड़कों पर नशे में धुत नायब तहसीलदार ने जमकर हंगामा मचाया। घटना मंगलवार सुबह 11 बजे की बताई जा रही है।

 तहसील के नायब तहसीलदार मनीराम कोंदल सरकारी गाड़ी से पहले लिंक रोड पर पहुंचे। यहां बीच सड़क पर गाड़ी खड़ी की और फिर हाथ में  डंडा लेकर सड़क पर घूमने लगे। उन्होंने डंडा भांजते हुए लोगों पर रौब भी झाड़ा। घटना की सूचना एसडीएम अनिल सोनी को मिली तो उन्होंने नायब का मेडिकल कराया। जांच में मनीराम कोंदल शराब के नशे में पाए गए। प्रशासन ने उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई करने की बात कही है। मामले की पूरी रिपोर्ट कलेक्टर को भेजी जाएगी। आपको बता दे कि जिले में शराब की बिक्री बंद है। इसके बाद भी नायब तहसीलदार को पीने के लिए शराब कहां से मिली ? ये भी बड़ा सवाल है