भोपाल। मास्क नहीं पहनता वाले बयान पर हंगामा हुआ तो एमपी के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने गुरुवार सुबह सफाई दी। उन्होंने कहा कि कभी कभी हमारी वाणी से कुछ वाक्य ऐसे निकल जाते हैं जो हमारी दिल की भावनाओं के एकदम विपरीत होते हैं। कल भी मास्क के संबंध में जो शब्द निकले वो पूर्णत: गलत थे। मुझे स्वयं को पीड़ा हुई अपने शब्दों से। मैं खेद व्यक्त करता हूं। गलती मानता हूं। और प्रार्थना करता हूं सभी समाज के लोगों से कि वे मास्क पहने और कोविड के सभी नियमों का पालन करें। 

उन्होंने बयान में नहीं कहा कि वे मास्क पहनेंगे लेकिन गुरुवार को किए ट्वीट ज़रूर कहा कि अब वे भी मास्क पहनेंगे। मिश्रा ने ट्वीट में लिखा कि मास्क पहनने के बारे में मेरे बयान से कानून की अवहेलना महसूस हुई है। यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भावना के अनुरूप नहीं था। मैं अपनी गलती मानते हुए खेद प्रकट करता हूँ। समाज से भी अपील करूंगा कि सभी मास्क पहनें और सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करें।