नीमच। मध्य प्रदेश के नीमच में पुरानी कचहरी क्षेत्र में उपजे तनाव के बाद हनुमान जी की मूर्ति को विवादित स्थान से हटा दिया गया है। प्रशासन ने पूजा अर्चना कर मूर्ति को दूसरी जगह स्थापित कर दिया है। फिलहाल हालात नियंत्रण में है। पुलिस बल तनाव वाली जगह पर मौजूद है। पूरे इलाके में बैरिकेटिंग कर सभी आने जाने वाले लोगों से पूछताछ की जा रही है। सोमवार रात को हुए तनाव में अभी तक 36 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। वहीं मूर्ति हटाने के बाद हिन्दू संगठनों ने नीमच नगर बंद की चेतावनी दी गई है।

यह भी पढ़ें: टेस्ट ड्राइव के बहाने शोरूम से टाटा हैरियर ले भागे युवक, बाद में लावारिस हालात में मिली कार

इस मामले में एक नया मोड़ आया है, जिसमें पुलिस पर समय रहते हिंसा रोकने में लापरवाही के आरोप लगे हैं। दैनिक भास्कर के अनुसार, सहकारी सार्वजनिक वाचनालय एवं पुस्तकालय नीमच ने 26 फरवरी 2022 को नीमच थाना प्रभारी को एक लेटर लिखा था। इस लेटर की कॉपी कलेक्टर और एसपी को भी दी गई थी।

यह भी पढ़ें: मंडला में बीती रात तीन आदिवासियों की हत्या, सिर काटकर ले गए बदमाश

जिसमें संस्था के अध्यक्ष पारसमल पटवा ने लिखा था कि "दरगाह के विस्तार की योजना के लिए कुछ असामाजिक तत्वों ने वाचनालय की सीमा पर हरे झंडे लगाए हैं, साथ ही खिड़की दरवाजों में भी तोड़फोड़ की गई है। धार्मिक भावनाओं को उकसाकर दंगे फैलाने की कोशिश की जा रही है। कृपया तुरंत संज्ञान लें।"

इस मामले में सियासत भी गरमा गई थी। पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने कहा था कि घटना जिस इलाके में हुई है, वहीं नीमच भाजपा अध्यक्ष भी रहते हैं। पूर्व सीएम के इस बात का जवाब देते हुए बीजेपी विधायक दिलीप सिंह परिहार ने कहा था कि नीमच की चिंता मत करें। परिहार ने सिंह पर आरोप लगाते हुए कहा था कि 10 साल तक प्रदेश में लड़ाने पर ही राजनीति की है।

यह भी पढ़ें: नीमच में हनुमान की मूर्ति रखने को लेकर हुआ बवाल, पत्थरबाज़ी और हंगामे के बाद पुलिस ने धारा 144 लगाया

फिलहाल हालात नियंत्रण में है। नीमच में बाजारों की स्थिति सामान्य हो गई है। लोग अपने काम करने के लिए आना-जाना कर रहे हैं। वहीं दरगाह के पास वाले इलाके में एसटीएफ की टुकड़ी और पुलिस फोर्स तैनात की गई है। बता दें कि नीमच में बीते सोमवार को दरगाह के पास हनुमान मूर्ति स्थापित करने को लेकर दो पक्षों में विवाद के बाद शहर में धारा 144 लगा दी गई थी। उपद्रवियों ने पत्थर फेंके थे और एक बाइक में आग भी लगा दी थी।