नीमच में हनुमान की मूर्ति रखने को लेकर हुआ बवाल, पत्थरबाज़ी और हंगामे के बाद पुलिस ने धारा 144 लगाया

घटना 9 बजे के आसपास का है, नीमच पुरानी कचहरी स्थित ओलिया मस्जिद के पास मूर्ति रखने को लेकर दोनों पक्षों में विवाद चल रहा था

Updated: Jul 22, 2022, 01:42 AM IST

Courtesy: Patrika
Courtesy: Patrika

नीमच। मध्य प्रदेश के नीमच में हनुमान प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया है। मुस्लिम समुदाय के लोगों का कहना है कि जिस जगह पर मंदिर का निर्माण किया जा रहा है, वह दरगाह का स्थान है। इसी मामले को देखते हुए प्रशासन ने भारी तादाद में पुलिस बल तैनात कर दिया है। मौके पर एसपी भी पहुंचे और दोनों पक्षों को समझाया। जब पुलिस मौके पर पहुंची तो वहां पथराव हो गया। जिसके बाद पुलिस ने धारा 144 लगा दिया है। 

यह भी पढ़ें: कांग्रेस ने शिवराज सरकार पर लगाया अपराधियों को संरक्षण देने का आरोप, गुना में बीजेपी के नेता और मंत्री के कॉल डीटेल निकलवाने की माँग">कांग्रेस ने शिवराज सरकार पर लगाया अपराधियों को संरक्षण देने का आरोप, गुना में बीजेपी के नेता और मंत्री के कॉल डीटेल निकलवाने की माँग

जानकारी के अनुसार, यह घटना 9 बजे के आसपास का है। नीमच पुरानी कचहरी स्थित ओलिया मस्जिद के पास मूर्ति रखने को लेकर दोनों पक्षों में विवाद चल रहा था। जिसके बाद पुलिस ने दोनों पक्षों को आपसी चर्चा के लिए थाने भी बुलवाया था। इसी दौरान शाम को विवाद वाले स्थान पर कुछ लोग इकठ्ठा हो गए और भगवान की आरती करने मंदिर पहुंचे। 

यह भी पढ़ें: जयवर्धन सिंह ने गुना कांड पर भाजपा अध्यक्ष को घेरा, बीच में कूद पड़े बीजेपी प्रवक्ता, शुरू हुआ ट्विटर वॉर

जब दूसरे पक्ष को इस बात की सूचना लगी कि लोग मंदिर में आरती करने के लिए इकट्ठा हुए हैं तो मस्जिद में भी काफी लोग एकत्रित हो गए। सूचना मिलने पर जब पुलिस पहुंची तो अचानक पथराव शुरू हो गया। उपद्रवियों ने एक बाइक पर आग भी लगा दी।

यह भी पढ़ें: भोपाल में पानी को लेकर मचा कोहराम, पांचवे दिन मिला भी तो गंदा पानी, कांग्रेस ने कहा- बीजेपी हटाओ, मध्य प्रदेश बचाओ

माहौल को संभालने के लिए पुलिस ने डंडे भी चलाए और आंसू गैस के गोले भी दागे हैं। बिगड़ते हालात को देखते हुए मौके पर एडीएम नेहा मीना, एसपी सूरज कुमार वर्मा, सीएसपी मोहन राकेश कुमार शुक्ला, आर आई आनंद घुंघरवाल समेत भारी संख्या में पुलिस बल तैनात हो गया। फिलहाल स्थिति नियंत्रण में बताया जा रहा है।