भोपाल। मध्य प्रदेश की मोहन यादव सरकार को राज्य में लगातार बढ़ रहे अपराधिक घटनाओं को लेकर काफी आलोचना का सामना करना पड़ रहा है। चौतरफा हमलों के बीच सीएम यादव के निर्देश पर अब राज्य में पुलिस ने अपनी सक्रियता बढ़ाई है। इसी के पुलिस द्वारा शनिवार-रविवार की दरम्यानी रात एक बड़े कॉम्बिंग ऑपरेशन को अंजाम दिया गया है।

और पढ़ें: सरकार राज्यमंत्री बनाना चाहती थी, मैंने मना कर दिया, कैबिनेट से निकाले जाने को लेकर छलका कुलस्ते का दर्द

पुलिस मुख्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक प्रदेश में 15 हजार से ज्यादा पुलिसकर्मियों ने रातभर काॅम्बिंग आपरेशन चलाकर 8 हजार से ज्यादा अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। भोपाल में काॅम्बिंग आपरेशन के दौरान 670 गुंडे बदमाशों को गिरफ्तार किया गया। गश्त के दौरान प्रदेशभर में लगभग 8 हजार अपराधी व वारंटी पकड़े गए। 125 से अधिक इनामी बदमाशों को गिरफ्तार किया गया।

पुलिस महानिदेशक सुधीर कुमार सक्सेना काॅम्बिंग आपरेशन के दौरान बीएनपी देवास, कोतवाली सीहोर और भोपाल के कोहेफिजा थाने पहुंचे। उन्होंने काॅम्बिंग गश्त की जानकारी ली और अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए। इस कॉम्बिंग आपरेशन में सभी जिलों में आईजी, डीआईजी, एसपी, एसडीओपी, थाना प्रभारी, भोपाल और इंदौर पुलिस कमिश्नरेट के सभी अधिकारी व कर्मचारी शामिल थे। काॅम्बिंग आपरेशन में 370 डीएसपी व सीनियर अधिकारी भी शामिल रहे। डीजीपी स्वयं रात भर सड़कों पर रहे।