शाजापुर। मध्य प्रदेश के शाजापुर कृषि उपज मंडी में गुरुवार सुबह 11 बजे किसानों ने मंडी के सामने स्थित शहरी हाईवे पर चक्काजाम कर प्रदर्शन किया। किसानों का कहना है कि मंडी में जगह की कमी के कारण बारिश में उनका प्याज गीला हो रहा है। प्याज खराब होने के कारण उन्हें काफी नुकसान का सामना करना पड़ रहा है और व्यापारी इसी का फायदा उठाकर कम दाम पर प्याज खरीद रहे हैं।

बताया जा रहा है कि मंडी में रोजाना बड़ी मात्रा में आलू-प्याज की आवक हो रही है। किसानों को मंडी के बाहर ही वाहनों के साथ खड़ा करना पड़ता है। सुबह से हो रही बारिश में प्याज भीग रहा था। किसानों ने अधिकारियों को फोन किया, लेकिन कोई नहीं पहुंचा। इससे नाराज होकर किसानों ने चक्काजाम कर दिया।

किसान बृजेश पाटीदार ने बताया कि मंडी में कोई व्यवस्था नहीं है। प्याज की तौल और नीलामी की प्रक्रिया समय पर नहीं होती। किसानों को घंटों इंतजार करना पड़ता है। चक्काजाम की सूचना मिलते ही एसडीओपी, तहसीलदार और कोतवाली थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे। नायब तहसीलदार नाहिद अंजुम ने किसानों से बातचीत कर मामला शांत कराया।

मंडी सचिव भगवान सिंह परिहार का कहना है कि मंडी में प्रतिदिन 15 से 20 हजार क्विंटल प्याज की आवक हो रही है। किसान नीलामी करने बोल रहे थे। मंडी में गेट अब जल्दी खोल दिए जाएंगे।