ग्वालियर। ज्योतिरादित्य सिंधिया को बीजेपी ने दूल्हा तो बना दिया है, लेकिन जमाई नहीं बनने देंगे। कांग्रेस से पाला बदलकर बीजेपी में आए ज्योतिरादित्य सिंधिया पर ये तंज़ भरी टिप्पणी पूर्व मुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने की है। कमलनाथ इतने पर ही नहीं रुके, उन्होंने सिंधिया को निशाना बनाते हुए यह भी कह दिया कि कांग्रेस प्रत्याशी सुनील शर्मा सिंधिया के काफी करीबी रहे हैं, लेकिन सुनील शर्मा और ज्योतिरादित्य सिंधिया के डीएनए में अंतर है।  

ग्वालियर के कांग्रेस उम्मीदवार सुनील शर्मा के लिए चुनाव प्रचार करने पहुंचे कमलनाथ ने बीजेपी पर सौदेबाजी की राजनीति का आरोप भी लगाया। उन्होंने कहा कि चुनाव लोकतंत्र का उत्सव होता है। देश में करीब 60 सीटों पर उपचुनाव हो रहे हैं, लेकिन उनमें 28 सीटें केवल मध्य प्रदेश में ही हैं। कमलनाथ ने कहा कि वे स्वच्छ राजनीति पर भरोसा करते हैं। उन्होंने कहा कि ‘मैं महाराजा नहीं हूं, मामा नहीं हूं, ना ही मैंने कभी चाय बेची है, मैं केवल कमलनाथ हूं, मैने कभी कांग्रेस का सिर झुकने नहीं दिया। मेरा राजनीतिक जीवन पाक साफ है। मुझ पर किसी तरह का कोई आरोप नहीं लगा सकता। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने कहा कि बीजेपी ने ग्वालियर चंबल की छवि खराब करने का काम किया है। देश में मध्य प्रदेश का नाम बदनाम किया है। प्रदेश की छवि बिकाऊ नेताओं की बन गई है।

और पढ़ें: MP By Elections: जनता को बताएं बीजेपी ने कैसे किया वोटों का सौदा, कार्यकर्ताओं-समर्थकों से कमलनाथ की अपील

सीएम शिवराज सिंह चौहान पर निशाना साधते हुए कमलनाथ ने कहा कि बीजेपी के मुख्यमंत्री खुद जनता को लुभाने के लिए झूठ बोलते हैं, एक्टिंग करते हैं। उन्होंने कहा कि शिवराज अब जेब में नहीं बल्कि ट्रक में नारियल लेकर चलते हैं। जहां पहुंचे, घोषणा का नारियल फोड़ दिया। 15 हजार से ज्यादा घोषणाएं कर चुके हैं, लेकिन उन्हें पूरा करने का नाम नहीं लेतेे। मध्य प्रदेश में 28 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हो रहे हैं, जिन पर 3 नवंबर को वोटिंग होनी है। नतीजे 10 नवंबर को आएंगे।