भोपाल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कमलापति रेलवे स्टेशन का उद्घाटन किया। इससे पहले केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और सीएम के साथ उन्होंने पूरे स्टेशन का जायज़ा लिया। प्रधानमंत्री मोदी के साथ साथ मध्य प्रदेश के राज्यपाल मांगू भाई पटेल और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी लगातार मौजूद रहे। बीजेपी का दावा है कि देश को वर्ल्ड क्लास रेलवे स्टेशन मिला है। यात्रियों को रेलवे स्टेशन पर एयरपोर्ट की सुविधा मिलेगी। यहां रोजाना चालीस जोड़ी ट्रेनों का आना जाना होगा और चालीस हज़ार यात्री सफर करेंगे।

इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भोपाल के जंबूरी मैदान में जनजातीय सम्मेलन को संबोधित किया। प्रधानमंत्री के साथ साथ मध्य प्रदेश के राज्यपाल मंगूभाई पटेल, सीएम शिवराज, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, ज्योतिरादित्य सिंधिया सहित शिवराज सरकार के मंत्री मौजूद रहे। प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रधानमंत्री को भील धनुष और तीर देकर उनका स्वागत किया। इसके साथ ही सीएम ने प्रधानमंत्री को रानी कमलापति की प्रतिमा भी भेंट की।