मंडला। मध्य प्रदेश के मंडला जिले के लालपुर के जंगलों में पुलिस ने बड़ी कामयाबी का दावा किया है। पुलिस के मुताबिक उसने 2 इनामी नक्सलियों को मुठभेड़ में मार गिराया है। इनमें एक महिला नक्सली भी शामिल है। पुलिस के मुताबिक मारे गए दोनों नक्सलियों पर 14-14 लाख का इनाम था।



मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने ट्विटर के जरिए मध्य प्रदेश पुलिस को इस बड़ी कामयाबी पर बधाई दी है। उन्होंने लिखा है, "नक्सलियों के खिलाफ मप्र पुलिस की एक और सफल कार्रवाई। मंडला जिले के मोतीनाला थाना क्षेत्र के ग्राम लालपुर के जंगल मे छिपे नक्सलियों को पुलिस बल ने घेर लिया है। मुठभेड़ में पुलिस जवानों ने दो नक्सलियों को ढेर कर दिया है।"



 





गृह मंत्री का कहना है कि बालाघाट जिले में पुलिस के ऑपरेशन से दबाव में आए नक्सली पड़ोसी जिलों में सक्रियता बढ़ाने की कोशिश कर रहे हैं। लेकिन शांति के टापू मध्य प्रदेश में आतंक फैलाने वालों का यही अंजाम होगा। 



इस मुठभेड़ के बाद पुलिस अन्य नक्सलियों की तलाश के लिए लालपुर के जंगल में सर्च ऑपरेशन कर रही है। फिलहाल जंगलों से पुलिस ने 3 बंदूक, वॉकी टॉकी और नक्सली उपयोग का समान जब्त किया है। शुक्रवार रात नक्सलियों के खिलाफ इस ऑपरेशन में हॉक फोर्स के जवान शामिल थे। जिसका नेतृत्व एडीजी वेंकटेश्वर राव ने किया। गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने पूरी टीम को बधाई दी है।