सांवेर। कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने बुधवार को इंदौर के सांवेर में विशाल जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने स्थानीय भाजपा प्रत्याशी तुलसी सिलावट पर निशाना साधते हुए कहा कि सिलावट सरकार में मिलावट कर रहे थे। उन्होंने पैसों के लिए जनमत की सौदेबाजी की। प्रियंका ने कहा कि तुलसी घर बैठें इसी में भलाई है।



प्रियंका गांधी ने BJP की तुलना अहिरावण से की। सांवेर की चुनावी सभा में उन्होंने कहा, 'अहिरावण ने जिस तरह भगवान राम और लक्ष्मण जी से छल किया, उसी तरह आपके साथ भी कुछ बहरूपियों ने छल किया। आपकी चुनी हुई सरकार चोरी की और उसे भ्रष्टाचार लोक में ले गए। अगर आज आप हनुमान नहीं बनेंगे, तो यहां से जो छल शुरू हुआ, उसे कौन ठीक करेगा? इसलिए आपको हनुमान बनना पड़ेगा। कांग्रेस को वापस लाना पड़ेगा।'





कांग्रेस महासचिव ने शिवराज में जल संसाधन मंत्री और कमलनाथ सरकार में स्वास्थ्य मंत्री रहे तुलसीराम सिलावट को पर निशाना साधते हुए, 'जब कोरोना का कहर था, आपके यहां से स्वास्थ्य मंत्री सिलावट बेंगलुरु के रिजोर्ट में आपकी सरकार की सौदेबाजी कर रहे थे। वे सरकार में मिलावट कर रहे थे। एक ऐसा नेता जिसने पैसों के लिए जनमत को बिगाड़ दिया, अच्छा हुआ दूसरी पार्टी में चले गए।'



बता दें कि सिलावट 2020 में ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ कांग्रेस से पाला बदलकर भाजपा में शामिल हो गए थे। सांवेर से भाजपा ने उन्हें टिकट दिया है। वहीं, कांग्रेस की ओर से पूर्व सांसद प्रेमचंद गुड्डू की बेटी रीना बौरासी मैदान में हैं। प्रियंका गांधी ने बुधवार को सांवेर के मतदाताओं से रीना बौरासी को जीत दिलाने की अपील की।



यह भी पढ़ें: MP Election 2023: 17 नवंबर को मध्य प्रदेश की जनता धोखेबाज भाजपा को सबक सिखाएगी: कमलनाथ



प्रियंका गांधी ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा, 'ये कहते हैं कि 70 साल में कुछ नहीं हुआ? फिर मोदी जी स्कूल कैसे गए? मुझे नहीं मालूम कि वे कॉलेज गए थे या नहीं? लेकिन, उनका एनटायर पॉलिटिकल साइंस का सर्टिफिकेट जरूर कांग्रेस के दिए गए कम्प्यूटर पर छपा होगा। प्रधानमंत्री रहते हुए मेरे पिता जब कम्प्यूटर लाए, तब भाजपा ने विरोध किया था।'

बता दें कि प्रियंका खातेगांव (देवास) में सभा और इंदौर में रोड शो करेंगी। इंदौर में प्रियंका का 3 दिन में यह दूसरा दौरा है।



कांग्रेस की गारंटी



* महिलाओं को हर महीने 1500 रुपए देंगे

* किसानों का कर्ज माफ करेंगे

* 100 यूनिट बिजली माफ, 200 यूनिट हाफ

* पुरानी पेंशन लागू करेंगे

* 500 रुपए में गैस सिलेंडर

* 2 लाख खाली सरकारी पद भरेंगे

* स्कूली स्टूडेंट्स को 500 से 1500 रुपए तक मासिक छात्रवृत्ति

* MSP की गारंटी

* युवाओं को 3000 रु. बेरोजगारी भत्ता

* 12वीं तक निःशुल्क शिक्षा

* प्रतियोगी परीक्षा शुल्क में 100% छूट

* 25 लाख रु. तक का बीमा

* OBC को 27% आरक्षण

* जाति जनगणना