मैं हर रोज गालियां खाता हूं, पिछले 22 साल से वैरायटी-वैरायटी की गालियां खा चुका हूं: पीएम मोदी

तेलंगाना में आज पीएम मोदी ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि मैं थकता नहीं हूं क्योंकि हर दिन मैं 2-2.5 किलो गालियां खाता हूं। इससे परेशान नहीं होना है, सीना चौड़ा करके चलना है।

Updated: Nov 12, 2022, 11:33 AM IST

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तेलंगाना दौरे पर हैं। यहां उन्होंने विपक्षी दलों पर हमला करते हुए कहा कि, 'वे मुझे हर रोज गाली देते हैं। मुझे गाली खाने की आदत है। मैं परेशान नहीं होता हूं। मैं पिछले 20 - 20 वर्षों में वैरायटी वैरायटी का गाली खा चुका हूं। आप भी गालियों परेशान मत होइए। सीना चौड़ा करके चलिए।'

दरअसल, पीएम मोदी को रिसीव करने सीएम केसीआर नहीं पहुंचे। इससे पहले पीएम मोदी की यात्रा के विरोध में बीआरएस कार्यकर्ताओं ने शहर में कई पोस्टर भी लगाए थे। तेलंगाना के बेगमपेट में जनसभा के दौरान इसपर तंज कसते हुए पीएम मोदी ने कहा कि, 'कुछ लोग निराशा और हताशा के कारण, भय के कारण सुबह-शाम मोदी को गालियां देते रहते हैं। लेकिन इससे परेशान होने की जरूरत नहीं है। उन गालियों को चाय पर हंसी-मजाक कीजिए. दूसरे दिन कमल खिलने वाला है, इस खुशी में आगे बढ़िए।'

पीएम मोदी ने आगे कहा कि बहुत से लोग उनसे पूछते हैं कि वह कैसे थकते नहीं हैं। उन्होंने कहा, 'मैं थकता नहीं हूं क्योंकि हर दिन मैं दो-ढाई किलो गालियां खाता हूं..भगवान ने मुझे ऐसा आशीर्वाद दिया है कि यह मेरे अंदर पोषण में परिवर्तित हो जाता है। मुझे गाली दो, बीजेपी को गाली दो, लेकिन अगर तुम तेलंगाना के लोगों को गाली दोगे तो तुम्हें इसकी भारी कीमत चुकानी पड़ेगी। लेने के देने पड़ जाएंगे।'

यह भी पढ़ें: बिहार में भारत जोड़ो उपयात्रा की तैयारियां पूरी, कल पटना जाएंगे दिग्विजय सिंह और जयराम रमेश

पीएम मोदी ने मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव भ्रष्टाचार और वंशवाद की राजनीति का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि राज्य को पहले जनता चाहिए, परिवार पहले नहीं। पीएम ने केसीआर के "अंधविश्वासों" पर भी कटाक्ष करते हुए कहा कि यह सामाजिक न्याय में सबसे बड़ी बाधा बन रहा है। इसी के साथ पीएम ने कहा कि विपक्षी दल गठबंधन बनाने की कोशिश कर रहे हैं क्योंकि उन्हें एजेंसियों द्वारा उनके खिलाफ भ्रष्टाचार की जांच का डर है।