भोपाल। मध्य प्रदेश में मानसून में बारिश का असर कई जिलों में दिखा है। प्रदेश में रविवार को हुई बारिश से कई जिलों में बाढ़ आई। इनमें टीकमगढ़, अशोकनगर, गुना और छतरपुर शामिल है। इसकी चपेट में आने से ग्रामीण क्षेत्रों में जलभराव हो गया। उधर, छतरपुर में तेज बारिश के कारण बाढ़ में एक पिकअप बह गई और एक व्यक्ति की मौत हुई है। इससे प्रदेश के कई जिले हाई अलर्ट पर है।
सोमवार को इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर और चंबल में मानसून टर्फ और साइक्लोनिक सर्कुलेशन तेज होगा। कई जिलों में इसका असर दिखेगा। मौसम विभाग ने सोमवार को एमपी के 35 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। वहीं 9 जिलों में अति बारिश का अनुमान रहेगा। राजधानी भोपाल में 24 घंटे के दौरान 36 मिलीमीटर बारिश दर्ज हुई है। अब तक शहर के कई इलाकों में जलमग्न से घिरे हैं।
यह भी पढ़ें:हरदा में करणी सैनिकों पर बर्बर लाठीचार्ज, पीड़ितों से आज मिलने जाएंगे पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह
छतरपुर के खजुराहो में भारी बारिश के चलते रनगुवां बांध के 15 गेट खोले गए। वहीं धसान नदी में तेज बहाव में एक पिकअप बह गई इनमें 3 लोग सवार थे। दो लोग शीशा तोड़कर बाहर सुरक्षित निकले लेकिन एक की मौके पर ही मौत हो गई। रविवार को गुना में 9 घंटे में 2 इंच से ज्यादा बारिश रिकॉर्ड की गई। शिवपुरी में सवा इंच, टीकमगढ़ , खरगोन में आधा इंच पानी बरसा।