रायसेन| जिले में शनिवार सुबह खंडेरा माता मंदिर दर्शन के लिए पैदल जा रहे श्रद्धालुओं को एक तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी। यह हादसा सुबह करीब 8:55 पर अमरावत गांव के पास भोपाल-सागर रोड पर हुआ। हादसे में 5 वर्षीय पवन और 45 वर्षीय राजेंद्र की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि छह लोग घायल हो गए। घायलों में चार महिलाएं और दो बच्चियां शामिल हैं, जिनकी पहचान रेखा (25), सुशीला बाई (50), दौलत भाई (45), पानबाई (40), समृद्धि (8) और प्रियंका (11) के रूप में हुई है। सभी घायलों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।
दरअसल सभी श्रद्धालु अमरावत गांव के रहने वाले हैं और दुर्गाष्टमी के अवसर पर 18 किमी दूर स्थित खंडेरा माता मंदिर के दर्शन के लिए अलसुबह पैदल निकले थे। जैसे ही वे गांव से कुछ दूरी पर पहुंचे, पीछे से आई वेन्यू कार ने उन्हें टक्कर मार दी। मौके से फरार कार को पुलिस ने नकतरा के पास पकड़ लिया है और चालक मोहन पिता किशन सिंह धाकड़ को हिरासत में लिया।
यह भी पढ़ें: मऊगंज में घर में मिले पिता और दो बच्चों के शव, इसी गांव में हुआ था पुलिस पर हमला
घटना पर देहगांव थाना प्रभारी शैलेंद्र दायमा ने बताया कि कार चालक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है। वहीं रायसेन जिला अस्पताल के आरएमओ डॉ. प्रतीक शर्मा ने कहा कि सभी घायल स्थिर हालत में हैं और उनके सिर, हाथ-पैर व मुंह में चोटें आई हैं, जिनका इलाज जारी है।