भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के सेमरा गेट साईंराम कॉलोनी में शराब दुकान के खिलाफ रहवासियों ने मोर्चा खोल दिया है। स्थानीय लोग दुकान के विरोध में लोग धरने पर बैठ गए हैं। शुक्रवार दोपहर 1 बजे से उन्होंने फिर से सुंदरकांड का पाठ शुरू कर दिया। हाथों में तख्तियां लिए महिलाएं और बच्चे दुकान को अन्य जगह पर शिफ्ट करने की मांग कर रहे हैं।

प्रदर्शन के दौरान स्कूली बच्चे भी पहुंचे। वे स्कूल ड्रेस में ही धरने पर बैठे नजर आए। वे उस जगह पर धरने पर बैठे, जहां दुकान खुल रही है। साथ ही इलाके की महिलाएं भी हाथों में तख्तियों के साथ पहुंची। सेमरा साईंराम कॉलोनी के लोग पिछली 3 जनसुनवाई में शराब दुकान को अन्य जगह पर शिफ्ट करने की भी मांग कर चुके हैं। पिछले दिनों कई महिलाएं हाथों में तख्तियां लेकर अफसरों के पास पहुंची थी।

यह भी पढ़ें: भोपाल में 10 फीसदी बढ़ा प्रॉपर्टी टैक्स, पानी भी हुआ महंगा, शहर सरकार ने पेश किया 3611 करोड़ का बजट

महिलाओं ने जल्द दुकान शिफ्ट नहीं होने पर आंदोलन करने की चेतावनी भी दी थी। उनका कहना था कि कई बार शराबी गंदी हरकतें करते हैं, जिससे बच्चों और महिलाओं को परेशानी होती है। कई बार शिकायत कर चुके हैं, लेकिन सिर्फ आश्वासन ही मिलता है। इसके चलते अब उन्होंने सुंदरकांड, धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है।

प्रदर्शन कर रहे जीतू मलोठिया ने कहा कि अभी जिस जगह दुकान है, वहां स्कूल-धार्मिक स्थल के साथ रहवासी इलाका भी है। इस दुकान के सभी दस्तावेज चांदबड़ के नाम से हैं, बावजूद इसके यह सांई राम कॉलोनी में है। इन दुकानों से विजय नगर, सांई राम कॉलोनी, बाबू कॉलोनी, लक्ष्मीपुरी, सेमरा के हजारों लोग हर रोज परेशान हैं इसलिए दुकान को अन्य जगह पर शिफ्ट करने की मांग कर रहे हैं।

उधर, अवधपुरी में ऋषिपुरम् तिराहे पर भी शराब दुकान खुलने का विरोध चल रहा है। बुधवार देर रात तक लोग यहां जुटे रहे। साथ ही डीआईजी बंगला में भी शराब दुकान शिफ्टिंग का विरोध किया जा रहा है। इसके अलावा वार्ड नंबर-34 स्थित मालवीय नगर में नई शराब दुकान खुल रही है। इसके पास ही विधायक रेस्ट हाउस, बिड़ला मंदिर भी है। वहीं, घना रहवासी इलाका भी है। इसके चलते लोग विरोध कर रहे थे।