झांसी। यात्रियों के लिए उत्तर मध्य रेलवे ने जरूरी अपडेट साझा किया है। दरअसल झांसी मंडल के वीरांगना लक्ष्मी बाई स्टेशन पर मरम्मत का काम जल्द ही शुरू होने वाला है। जिससे करीबन 45 दिनों तक नई दिल्ली से झांसी जाने वाली जाने वाली ताज एक्सप्रेस सहित 29 अन्य ट्रेनों के रूट्स डायवर्ट किए गए हैं।
आगामी 25 नवंबर से 9 जनवरी 2026 तक वीरांगना लक्ष्मी बाई के प्लेटफॉर्म नं 3 पर वॉशेबल एप्रन को तोड़कर नया बैलास्टलैस ट्रैक बिछाने का काम किया जाएगा। मरम्मत कार्य के चलते 22 ट्रेनों को रद्द किया जाएगा। जिस कारण इन ट्रेनों में यात्री करने वाले सैकड़ों यात्रियों को नुकसान होगा। यात्रियों को वैकल्पिक यात्रा मार्ग से गुजरना पड़ेगा।
यह भी पढ़ें: इंदौर में फेक करंसी सप्लाई करते धराए 4 युवक, यूट्यूब से सीख घर पर छापते थे नकली नोट
गौरतलब है कि ग्वालियर होकर जाने वाली 3 जोड़ी ट्रेनों को रद्द किया गया है। इनमें से 14 ट्रेनें ग्वालियर होकर चलने वाली है। वहीं इनके अलावा बरौनी मेल जैसी ट्रेनें झांसी के बजाय इटावा होकर जाती है। बता दें ताज एक्सप्रेस सर्दियों में नई दिल्ली से ग्वालियर तक कुल डेढ़ माह तक संचालित हेती है। जिनमें राजधानी दिल्ली और ग्वालियर के कई पैसेंजर्स सफर करते हैं।