छिंदवाड़ा जिले के एक हायर सेकेंडरी शिक्षक के बैंक खातों से 11 लाख 79 हजार रुपए की ठगी का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। साइबर ठगों ने पीएम किसान सम्मान निधि योजना के नाम पर धोखाधड़ी कर शिक्षक कैलाश मोहबे को अपना शिकार बनाया। कैलाश, जो जिले के शासकीय पीएमश्री हायर सेकेंडरी स्कूल लावाघोघरी में कार्यरत हैं। उन्होंने बताया कि घटना करीब 20 दिन पुरानी है जब उन्हें व्हाट्सएप पर एक लिंक प्राप्त हुई थी। यह लिंक 'पीएम किसान सम्मान निधि' से संबंधित थी और उसे उन्होंने स्कूल के मध्याह्न भोजन योजना से जुड़ी कोई आवश्यक जानकारी मानकर उस पर क्लिक कर दिया। लिंक पर क्लिक करने के तुरंत बाद उनका मोबाइल हैंग हो गया और वे घबराकर पुलिस थाने पहुंचे, जहां पुलिस ने उनका मोबाइल ठीक करवा दिया।
हालांकि, साइबर सेल को सूचना न देने का खामियाजा उन्हें बाद में भुगतना पड़ा। अगले कुछ दिनों तक उनके मोबाइल पर कोई मैसेज नहीं आया क्योंकि उनका सिम रिचार्ज नहीं था। जब उन्होंने 24 सितम्बर को सिम रिचार्ज कराया, तो एक के बाद एक बैंक से कई मैसेज आना शुरू हो गए। इन मैसेज में बताया गया कि उनके स्टेट बैंक ऑफ इंडिया और पंजाब नेशनल बैंक के खातों से लाखों रुपए निकाले जा चुके हैं। कुल मिलाकर, 11 लाख 79 हजार रुपए उनके खातों से निकाल लिए गए थे।
कैलाश ने तुरंत बैंक से संपर्क किया और अपनी बैंक स्टेटमेंट निकलवाई, जिसमें यह स्पष्ट हुआ कि लिंक पर क्लिक करने के बाद से लगातार उनके दोनों बैंक खातों से पैसे निकाले जा रहे थे। उन्होंने बैंक अधिकारियों से शिकायत की, लेकिन उन्हें कोई मदद नहीं मिली।
अब पुलिस की साइबर सेल इस मामले की जांच कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि पैसे कहां और कैसे ट्रांसफर किए गए। हालांकि, अभी तक ठगों की पहचान या उनकी लोकेशन के बारे में कोई ठोस सुराग नहीं मिला है।