शिवपुरी। मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जिले के नरवर थाना क्षेत्र में यह अफवाह फैल गई कि एक हवाई जहाज आसमान से गिर गया है और उसमें से धुआं निकल रहा है। सूचना मिलते ही प्रशासन हरकत में आ गया और जांच के लिए कई टीमें तत्काल मौके की ओर रवाना कर दी गई।

बताया गया कि स्थानीय लोगों ने रात के समय आसमान से किसी वस्तु को गिरते देखा था। जिसके बाद यह बात तेजी से फैली कि एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। धुएं निकलने की बात कहे जाने से स्थिति और गंभीर मानी गई। इसी सूचना के आधार पर नरवर थाना पुलिस के साथ-साथ प्रशासनिक अमला अलर्ट हो गया। ग्वालियर से लेकर शिवपुरी जिला प्रशासन तक के अधिकारी लगातार फोन पर मामले की जानकारी लेते रहे।

यह भी पढ़ें:जबलपुर में AI वीडियो से सनसनी: रेलवे ट्रैक पर दिखा हवाई जहाज, एयरपोर्ट अथॉरिटी ने लिया संज्ञान

जब पुलिस और प्रशासनिक टीमें मौके पर पहुंचीं तो वहां का नजारा देख अधिकारी भी हैरान रह गए। जांच में सामने आया कि वहां किसी तरह की हवाई दुर्घटना नहीं हुई थी। जमीन पर गिरा हुआ जो वस्तु दिखाई दे रहा था वह असल में हवाई जहाज के आकार का एक बैलून था जो उड़ते-उड़ते नीचे गिर गया था। इसी बैलून को देखकर लोगों ने विमान गिरने की आशंका जताई और देखते ही देखते अफवाह पूरे इलाके में फैल गई।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मौके पर किसी प्रकार का मलबा, विमान का हिस्सा या दुर्घटना के अन्य संकेत नहीं मिले। जांच के बाद यह पूरी तरह स्पष्ट हो गया कि आसमान से हवाई जहाज गिरने की सूचना पूरी तरह गलत और भ्रामक थी। बैलून के गिरने को लेकर फैलाई गई इस अफवाह से कुछ समय के लिए अफरा-तफरी का माहौल बन गया था।

यह भी पढ़ें:रतलाम में एक साल से चल रही थी MD ड्रग की फैक्ट्री, पुलिस ने छापेमारी कर 10 लोगों को हिरासत में लिया

स्थिति साफ होने के बाद प्रशासन ने राहत की सांस ली और स्थानीय लोगों को सख्त हिदायत दी। अधिकारियों ने कहा कि बिना पुष्टि के इस तरह की अफवाह फैलाना गंभीर परिणाम पैदा कर सकता है। ऐसी झूठी सूचनाओं से आम लोगों में अफरा-तफरी फैल जाती है और पुलिस-प्रशासन को अनावश्यक रूप से समय झोंकना पड़ता है। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि किसी भी असामान्य घटना की सूचना देने से पहले उसकी सच्चाई की पुष्टि करें और अफवाहों से बचें। पुलिस का कहना है कि भविष्य में इस तरह की भ्रामक सूचनाएं फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई की जा सकती है।

यह भी पढ़ें:भोपाल एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी, CISF ने डॉग स्क्वायड के साथ चलाया चेकिंग अभियान