करोना संकट के इस दौर में घर से बाहर रहकर लोगों की मदद कर रहे कोरोना वॉरियर्स किसी भगवान से कम नहीं हैं लेकिन इस बीच हम कई ऐसे मामले भी देख रहे हैं जहां लोग इनकी मदद करने से इनकार कर रहे हैं। मध्य प्रदेश के सागर में भीषण गर्मी की वजह से एक मेडिकल स्टाफ बेहोश होकर सड़क पर गिर गया। व्यक्ति लगभग आधा घंटे सड़क पर गिरा रहा और किसी ने उसकी मदद नहीं की। दरअसल संक्रमण के डर से कोई स्टाफ और डॉक्टर जल्दी किसी मरीज को छूने को तैयार नहीं है।

पूरा मामला सागर के बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज का है जहां 108 एंबुलेंस में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की शिफ्टिंग हो रही थी। दोपहर के करीब 2 बजे मरीजों को टीबी अस्पताल से बीएमसी शिफ्ट किया जा रहा था। पैरामेडिकल स्टाफ हीरालाल प्रजापति की ड्यूटी मोतीनगर लोकेशन पर थी। हीरालाल एंबुलेंस से मरीजों को उतारने में मदद कर रहे थे जब अचानक से वो लड़खड़ा कर वहीं सड़क पर गिर गए।

हीरालाल करीब आधे घंटे सड़क पर पड़े रहे और कोई उनकी मदद के लिए आगे नहीं आया। जब उनके मुंह से झाग निकलने लगा तब एंबुलेंस के कर्मचारियों ने उन्हें उठाकर उनकी पीपीई ड्रेस उतारी और जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया। जहां उनका इलाज चल रहा है।