भोपाल। एक और कांग्रेस विधायक राहुल लोधी के विधानसभा से इस्तीफा देकर बीजेपी में शामिल होने के बाद कमलनाथ ने बीजेपी पर करारा हमला किया है। कमलनाथ ने इस घटना को बीजेपी सत्ता की तड़प बताते हुए कहा कि शिवराज और उनकी पार्टी को पता है कि 10 नवंबर को क्या परिणाम आने वाले हैं। यही वजह है कि हार सामने देखकर सत्ता की हवस, तड़प और बौखलाहट बीजेपी में साफ नज़र आ रही है।

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने कहा कि बीजेपी का स्तर दिनों-दिन और भी गिरता जा रहा है। उन्होंने कहा कि बीजेपी को जनमत में विश्वास नहीं है। उसे वोट की जगह नोट की सरकार बनाने में ज़्यादा यकीन है। प्रदेश को कलंकित करने के बाद बीजेपी अब भी बाज़ नहीं आ रही है और राजनीति को बिकाऊ बनाने में दिन रात लगी हुई है। प्रदेश पर लगातार उपचुनाव का बोझ डाल रही है। आखिर बीजेपी प्रदेश को कहाँ लेकर जाना चाहती है ?   

कमलनाथ ने कहा कि मैं प्रदेश की जनता से अपील करता हूँ कि वो खुद आगे आकर बीजेपी की इस कलंकित और घृणित राजनीति को मुंह तोड़ जवाब दे। अपने वोट के सम्मान को बचाए और संविधान और लोकतंत्र की रक्षा करे। 
यह भी पढ़ें: बीच चुनाव बीजेपी के हो लिए राहुल लोधी, 35 करोड़ का हिसाब बताते-बताते खुद बदला पाला
शिवराज ने फिर उठाया इमरती देवी का मुद्दा

कमलनाथ ने विधायकों की खरीद-फरोख्त का मसला उठाया तो मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एक बार फिर  इमरती देवी पर की गई टिप्पणी का वही पुराना राग छेड़ दिया। कमलनाथ पर तीखा हमला करते हुए शिवराज ने कहा कि राहुल गांधी और कमलनाथ की कांग्रेस में बहुत फर्क है। दोनों की कांग्रेस अलग अलग है। शिवराज ने कहा कि कमलनाथ द्वारा इमरती देवी को लेकर दिए बयान पर खुद राहुल गांधी ने माफी मांग ली, लेकिन कमलनाथ नहीं माने। शिवराज ने कहा कि क्या राहुल गांधी नासमझ हैं? शिवराज ने कहा कि कमलनाथ को थोड़ा सोच विचार करने की ज़रूरत है। सिर्फ मुझे गाली देने से कुछ नहीं होगा। कमलनाथ थोड़ा सोच विचार करेंगे तभी उनका और उनकी पार्टी का भला होगा।