भोपाल। कोरोना जैसी महामारी के समय बिना मंत्रिमंडल अकेले काम कर रहे मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने संकेत दिए कि मंत्रिमंडल का गठन कुछ समय बाद होगा। शिवराज के बयान के कुछ घंटों के अंदर ही भाजपा ने अपने नेताओं का विशेष कार्यदल बना दिया जो सरकार से समन्‍वय करेगा। इस कार्यदल के गठन से तय हो गया कि मप्र में शिवराज सरकार संगठन के बैक पॉवर से चलेगी।

क्लिक :  अभी किसी को मंत्री नहीं बना रहे शिवराज

भाजपा द्वारा गठित विशेष कार्य दल गठित में प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा को संयोजक बनाया गया है। इसमें  मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, भाजपा के प्रदेश संगठन महामंत्री सुहास भगत, पूर्व नेताप्रतिपक्ष गोपाल भार्गव, भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, नरोत्तम मिश्रा, सांसद राकेश सिंह, विधायक राजेन्द्र शुक्ला, जगदीश देवड़ा, पूर्व मंत्री मीना सिंह तथा कांग्रेस छोड़ कर भाजपा में आए सिंधिया समर्थक तुलसी सिलावट को शामिल किया गया है। यह कार्यदल कोरोना महामारी के कारण उत्त्पन्न परिस्थिति की समय-समय पर समीक्षा करेगा। यह ग्यारह सदस्यीय विशेष कार्यदल सरकार के साथ समन्वय और भाजपा संगठन की सक्रियता बढ़ाने का काम भी करेगा।