श्योपुर। श्योपुर के विजयपुर थाना क्षेत्र के लक्ष्मणपुरा गांव में सोमवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हुआ। गांव के एक मिट्टी के टीले के ढहने से छह लोग दब गए, जिसमें 12 साल की बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि, अन्य पांच बच्चे गंभीर रूप से घायल हुए हैं और उनका इलाज विजयपुर स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है।
जानकारी के अनुसार, लक्ष्मणपुरा गांव की कुछ महिलाएं घर की लिपाई-पुताई के लिए मिट्टी लेने टीले पर गई थीं। उनके साथ बच्चे भी मौजूद थे। इस दौरान कुछ बच्चे मिट्टी खोद रहे थे। तभी लगभग 10 से 15 फीट ऊंचा मिट्टी का टीला अचानक भरभरा कर उनके ऊपर गिर गया। इस भीषण हादसे में 5 लोग घायल हुए। इनमें चार बच्चे और और एक औरत शामिल हैं। जबकि, 12 साल की एक बच्ची शिवानी पुत्री पान सिंह कुशवाह की मौके पर ही मौत हो गई।
यह भी पढ़ें:छतरपुर में DAP खाद का अवैध परिवहन करते दो पकड़ाए, 50 हजार की खाद जब्त
हादसे के बाद चीखने की आवाज सुनकर परिजन और ग्रामीण मौके पर पहुंचे और फावड़े तथा हाथों से मिट्टी हटाकर बच्चों को बाहर निकाला। इस दर्दनाक हादसे के बाद पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद सभी को सुरक्षित रूप से बाहर निकाला जा सका।
घायलों में 8 वर्षीय आशिकी पुत्री करण कुशवाह, 11 वर्षीय अनुष्का पुत्री लालपत कुशवाह, 8 वर्षीय योगेश पुत्र मनोज कुशवाह, 8 वर्षीय मन्नू पुत्र केदार कुशवाह और 30 वर्षीय पूनम पत्नी केदार कुशवाह शामिल हैं। सभी लक्ष्मणपुरा गांव के निवासी हैं। डॉक्टरों के अनुसार, घायलों की हालत फिलहाल स्थिर है और उन्हें अतिरिक्त निगरानी में रखा गया है। विजयपुर टीआई राकेश शर्मा ने बताया कि मृतक शिवानी का शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। वहीं, विजयपुर एसडीएम अभिषेक मिश्रा ने अस्पताल पहुंचकर घायलों को बेहतर इलाज देने के निर्देश दिए हैं।
यह भी पढ़ें:MP: करोड़ों के भ्रष्टाचार में फंसे IAS डॉ नागार्जुन गौड़ा, कंस्ट्रक्शन कंपनी को फायदा पहुंचाने का आरोप