छतरपुर में DAP खाद का अवैध परिवहन करते दो पकड़ाए, 50 हजार की खाद जब्त

Publish: Oct 12, 2025, 02:19 PM IST

छतरपुर। जिले में खाद की अवैध तस्करी करने वालों पर नौगांव पुलिस ने शनिवार रात बड़ी कार्रवाई की। पुलिस ने छतरपुर-झांसी हाईवे पर एक पिकअप वाहन से 50 हजार रुपए की डीएपी खाद और एक वाहन जब्त किया है। इस मामले में दो लोगों के खिलाफ आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 के तहत मामला दर्ज किया गया है।


शनिवार रात पुलिस को सूचना मिली कि एक सफेद महिंद्रा पिकअप (MP16ZJ7114) से अवैध तरीके से डीएपी खाद ले जाई जा रही है। सूचना मिलते ही नौगांव पुलिस ने मंजिल होटल के पास घेराबंदी की और वाहन को रोका। जांच में वाहन से भारत ब्रांड की 38 बोरी डीएपी खाद मिली, जिनमें 36 बोरी बंद और 2 बोरी खुली थीं।


पुलिस ने दोनों आरोपियों पर आवश्यक वस्तु अधिनियम की धारा 3 और 7 के तहत केस दर्ज किया है। चूंकि यह अपराध जमानती है, इसलिए पुलिस ने बीएनएसएस की धारा 35(3) के तहत दोनों को नोटिस देकर छोड़ दिया। यह कार्रवाई कलेक्टर पार्थ जैसवाल और डीडीए डॉ. रवीश कुमार सिंह के निर्देश पर की गई। पुलिस अब यह जांच कर रही है कि खाद कहां से लाई गई थी और इसे कहां बेचा जाना था। मामले की जांच नौगांव थाना पुलिस कर रही है।