MP: करोड़ों के भ्रष्टाचार में फंसे IAS डॉ नागार्जुन गौड़ा, कंस्ट्रक्शन कंपनी को फायदा पहुंचाने का आरोप

मध्य प्रदेश के IAS अधिकारी डॉ. नागार्जुन बी. गौड़ा पर हरदा जिले में सड़क निर्माण कंपनी को करोड़ों का फायदा पहुंचाने और सरकारी राजस्व को नुकसान पहुंचाने का आरोप लगा है।

Publish: Oct 11, 2025, 06:11 PM IST

हरदा। मध्य प्रदेश कैडर के आईएएस अधिकारी डॉ. नागार्जुन बी. गौड़ा इन दिनों एक बड़े विवाद में घिर गए हैं। उन पर हरदा जिले में सड़क निर्माण से जुड़ी एक कंपनी को कथित रूप से करोड़ों रुपए का फायदा पहुंचाने और सरकारी खजाने को नुकसान पहुंचाने का आरोप लगाया गया है। यह खुलासा  आरटीआई के तहत मिली जानकारियों से हुआ है।

मध्य प्रदेश के आरटीआई कार्यकर्ता आनंद जाट ने जानकारियों के आधार पर आरोप लगाया आईएएस अधिकारी डॉ. नागार्जुन बी. गौड़ा ने कंपनी पर लगे 51 करोड़ के जुर्माने को घटाकर मात्र 4032 रुपए कर दिए हैं जो कि संदिग्ध है। उनका कहना है कि इससे राज्य सरकार को करोड़ों रुपए का नुकसान हुआ है।

यह भी पढ़ें:छत्तीसगढ़ की बाघिन की वनतारा में मौत, वाइल्डलाइफ एक्टिविस्ट ने उठाए सवाल

खुद पर लगे इन आरोपों को खारिज करते हुए खंडवा जिला पंचायत के सीईओ डॉ. नागार्जुन बी. गौड़ा ने कहा, “मैंने सभी दस्तावेजों और अधिवक्ता के तर्कों के आधार पर आदेश पारित किया। किसी भी प्रकार की अनियमितता नहीं हुई है।” हरदा कलेक्टर सिद्धार्थ जैन ने भी स्पष्ट किया कि यह निर्णय मजिस्ट्रेट स्तर पर उपलब्ध तथ्यों और दोनों पक्षों की सुनवाई के बाद लिया गया। उन्होंने कहा कि यदि कोई पक्ष असंतुष्ट है तो अपील का विकल्प मौजूद है।

क्या है मामला?
साल 2023 में हरदा जिले में तत्कालीन अपर कलेक्टर प्रवीण फूलपगारे ने सड़क निर्माण कंपनी पाथ इंडिया पर कार्रवाई की गई थी। आरोप था कि कंपनी ने बिना अनुमति 3.11 लाख घन मीटर मुरम मिट्टी की खुदाई की थी। इसके चलते कंपनी पर 25.83 करोड़ रुपए का जुर्माना और उतनी ही राशि पर्यावरण क्षति शुल्क के रूप में लगाया गया, यानी कुल 51.67 करोड़ रुपए का जुर्माना लगा था।
लेकिन जब डॉ. नागार्जुन बी. गौड़ा ने फूलपगारे के तबादले के बाद हरदा में अपर कलेक्टर के रूप में पदभार संभाला, उन्होंने सुनवाई के बाद आदेश दिया कि अवैध खुदाई केवल 2688 घन मीटर हुई थी। इसके लिए कंपनी पर सिर्फ 4032 रुपए का जुर्माना लगाया जाए।

यह भी पढ़ें:गरियाबंद में पंचायत सचिव का तुगलकी फरमान, टैक्स नहीं भरा तो नहीं मिलेगा राशन, ग्रामीणों में आक्रोश

कौन हैं डॉ. नागार्जुन बी. गौड़ा?
डॉ. नागार्जुन बी. गौड़ा कर्नाटक के मूल निवासी हैं और 2019 बैच के अधिकारी हैं। उन्होंने साल 2018 में यूपीएससी की परिक्षा दी थी और ऑल इंडिया रैंक 418 हासिल किया था। उनकी पत्नी सृष्टि जयंत देशमुख ने यूपीएससी परिक्षा में देश में 5वां स्थान हासिल किया ता। दोनों ने 22 अप्रैल 2022 को शादी की थी। शादी के बाद, नागार्जुन गौड़ा ने मणिपुर से मध्य प्रदेश ट्रांसफर के लिए सेंट्रल एडमिनिस्ट्रेटिव ट्रिब्यूनल से अनुमति ली थी।

यह भी पढ़ें:बगैर रजिस्ट्रेशन चल रहा था रीवा का सजीवन अस्पताल, प्रशासन ने किया सील, डॉक्टरों के खिलाफ FIR