भोपाल।

कोरोना वायरस के अंधकार को मिटाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार रात 9 बजे 9 मिनट तक लाइटें बंद कर दीया, मोमबत्ती, टॉर्च और फोन की फ्लैश लाइट जलाने की अपील की थी। इस आह्वान पर लोगों ने घरों में अंधेरा कर दीवाली की तरह दीये जलाए। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह,लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला समेत कई मंत्रियों और नेताओं ने मोदी की अपील पर कोरोना वॉरियर्स को सपोर्ट किया। भोपाल में मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने निवास पर पत्‍नी साधना सिंह के साथ दीये जलाए। शहर में प्रधानमंत्री मोदी की अपील के बाद दीये जरूर जलाए गए मगर कई जगहों पर दीयों के साथ पटाखे भी फोड़े गए।