रीवा। मध्य प्रदेश के रीवा जिले से एक शर्मनाक मामला सामने आया है। यहां एक तांत्रिक ने 20 वर्षीय युवती से दुष्कर्म किया। बताया जा रहा है कि तांत्रिक ने बीमार युवती को प्रेत बाधा से ग्रस्त बताया। इसके बाद झाड़-फूंक के नाम पर युवती के साथ कुकर्म किया। मामला सामने आने के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
घटना सोहागी थाना क्षेत्र की है। जानकारी के अनुसार 20 वर्षीय पीड़ित युवती को परिजन समर उर्फ समरेंद्र नाम के तांत्रिक के पास लेकर गए थे। आरोपी तांत्रिक ने युवती को ठीक करने का दावा करते हुए उनके घर आकर तंत्र-मंत्र करने की बात कही।
यह भी पढ़ें: MP: ट्रेन में पैसे नहीं देने पर विवाद, किन्नरों ने युवक को पीट-पीटकर मार डाला
घर पहुंचते ही तांत्रिक ने एक बड़े चूने का गोला बनाकर परिजनों को उसमें बैठा दिया और कहा कि यदि वे बाहर निकले तो प्रेत बाधा की चपेट में आ जाएंगे। इसके बाद उसने झाड़-फूंक के बहाने युवती को अलग कमरे में ले जाकर दुष्कर्म किया।
घटना के बाद तांत्रिक मौके से फरार हो गया। पीड़िता ने जब अपने साथ हुई ज्यादती की जानकारी परिजनों को दी, तो वे उसे लेकर तुरंत सोहागी थाना पहुंचे और पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।