MP: ट्रेन में पैसे नहीं देने पर विवाद, किन्नरों ने युवक को पीट-पीटकर मार डाला

बताया जा रहा है कि युवक ने किन्नरों को पैसे देने से मना कर दिया था, जिसके कारण उन्होंने बेरहमी से उसकी पिटाई की। इससे उसकी मौत हो गई।

Updated: Mar 24, 2025, 02:47 PM IST

विदिशा। मध्य प्रदेश के विदिशा जिले से एक दिलदहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां चलती ट्रेन में एक युवक की किन्नरों ने बेरहमी से पीट-पीटकर हत्या कर दी। युवक का कसूर सिर्फ इतना था कि उसने किन्नरों को पैसे देने से मना किया था। जिस पर किन्नरों ने विवाद किया औ फिर 8-10 किन्नरों ने मिलकर उसे इतना पीटा कि उसकी जान चली गई। 

घटना 15 मार्च की है जब गंजबासौदा का रहने वाला आदर्श विश्वकर्मा नाम का युवक गोंडवाना एक्सप्रेस से वापस गंजबासौदा लौट रहा था। आदर्श भोपाल में नौकरी करता था और रोजाना ट्रेन से अप-डाउन करता था। उस दिन ट्रेन में रात में किन्नरों ने आदर्श से पैसों की मांग की लेकिन आदर्श ने पैसे देने से मना किया तो विवाद होने लगा। 

यह भी पढ़ें: शिवपुरी में तेज रफ्तार कार पुलिया से गिरी, दो महिला डॉक्टरों की मौत, चार घायल

इसी बात को लेकर विवाद इतना बढ़ा कि किन्नरों ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। 8-10 किन्नरों ने चलती ट्रेन में आदर्श को बेरहमी से पीटा जिससे उसकी मौत हो गई। घटना का जो वीडियो वायरल हुआ है उसमें किन्नर आदर्श को ट्रेन की बोगी में बेरहमी से पीटते दिख रहे हैं। वायरल वीडियो इस भयावह घटना की सच्चाई को उजागर कर रहा है।

वीडियो में दिख रहा है कि आदर्श पर किन्नर लात-घूंसे बरसा रहे हैं और उसके ऊपर कूद रहे हैं। हैरानी की बात तो ये है ट्रेन में बहुत सारे लोग थे लेकिन किसी ने भी आदर्श को बचाने और किन्नरों को रोकने की कोशिश नहीं की। अगले दिन यानी 14 मार्च को आदर्श विश्वकर्मा का शव गंजबासौदा के पास रेलवे ट्रैक पर संदिग्ध हालत में मिला। शव की स्थिति देखकर साफ था कि मौत स्वाभाविक नहीं थी।

परिवार के सदस्यों का आरोप है कि यह एक सोची-समझी हत्या है। मारपीट के बाद आदर्श को चलती ट्रेन से नीचे फेंक दिया गया। रेलवे प्रशासन और ट्रेन में मौजूद अन्य यात्रियों ने समय रहते मदद नहीं की। आदर्श के परिजनों ने वीडियो सामने आने के बाद पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। उधर, विश्वकर्मा समाज ने भी आदर्श की हत्या पर आक्रोश जताते हुए आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने और ट्रेन में किन्नरों के बख्शीश मांगने पर रोक लगाने की मांग की है।