भोपाल में प्रॉपर्टी डीलर ने 19 वर्षीय युवती के साथ किया दुष्कर्म, रिसॉर्ट में बुलाकर की ज्यादती
भोपाल के केरवा जंगल कैंप में प्रॉपर्टी डीलर ने आर्थिक मदद के बहाने 19 वर्षीय युवती को बुलाकर दुष्कर्म किया। आरोपी ने जान से मारने की धमकी दी और फरार हो गया।
भोपाल। नए साल के पहले दिन राजधानी भोपाल से एक शर्मनाक घटना की खबर सामने आई है। शहर के रातीबड़ थाना क्षेत्र अंतर्गत केरवा जंगल कैंप रिसॉर्ट में एक प्रॉपर्टी डीलर ने 19 वर्षीय युवती के साथ दुष्कर्म कर दिया। आरोपी ने आर्थिक मदद का झांसा देकर युवती को मिलने बुलाया, फिर जान से मारने की धमकी देकर उसके साथ ज्यादती की और मौके से फरार हो गया। पुलिस ने रेप का प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के मुताबिक, घटना बुधवार और गुरुवार की दरमियानी रात की है। पीड़िता इवेंट मैनेजमेंट का काम करती है और उसकी मुलाकात आरोपी से एक सहेली के जरिए हुई थी। युवती की मां की तबीयत खराब चल रही थी जिस वजह से उसे पैसों की जरूरत थी। इसी दौरान उसने आरोपी से 5 हजार रुपये की मदद मांगी थी।
पीड़िता का आरोप है कि आरोपी ने अपना नाम समीर बताया था। जबकि, जांच में उसका असली नाम जहूर सामने आया है। 31 दिसंबर की रात जहूर ने युवती को पैसे देने के बहाने नेहरू नगर बुलाया। वहां से घुमाने का बहाना बनाकर वह उसे केरवा जंगल कैंप रिसॉर्ट ले गया जहां उसने युवती के साथ दुष्कर्म किया।
घटना के बाद पीड़िता ने तुरंत डायल 112 पर कॉल कर पुलिस को इसकी सूचना दी। टीम मौके पर पहुंची और रातीबड़ थाने से महिला सब-इंस्पेक्टर को बुलाया गया। इसके बाद पीड़िता को थाने ले जाकर उसके बयान दर्ज किए गए और मेडिकल परीक्षण कर एफआईआर दर्ज की गई। रातीबड़ थाना प्रभारी टीआई रासबिहारी शर्मा ने बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी के लिए दो पुलिस टीमें गठित की गई हैं। फिलहाल पुलिस आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है।




