भोपाल। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खालिस्तानी झंडा फहराने की धमकी के तार मध्य प्रदेश से जुड़े निकले हैं। गुजरात पुलिस ने रीवा से दो खालिस्तानी समर्थकों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से सिम कार्ड सहित कई सामग्रियां बरामद की गई हैं। 

रविवार को धमकी भरे वीडियो संदेश को ट्रेस करते हुए गुजरात पुलिस मध्य प्रदेश के रीवा आ पहुंची। पुलिस ने रीवा से राहुल कुमार और नरेंद्र कुशवाहा नामक दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से पुलिस को तीन सौ सिम कार्ड, 11 सिम बॉक्स और चार राउटर बरामद किए गए हैं। यह दोनों ही आरोपी मध्य प्रदेश के सतना के रहने वाले हैं।

नौ मार्च को अहमदाबाद में शुरू हुए भारत और ऑस्ट्रेलिया के चौथे टेस्ट मैच से पहले आरोपियों ने दर्शकों के नाम एक वीडियो संदेश जारी किया था। जिसमें आरोपियों ने दर्शकों से स्टेडियम जाने के बजाय घरों में सुरक्षित रहने के लिए कहा था। संदेश में कहा गया था कि टेस्ट मैच के पहले दिन नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खालिस्तानी झंडा फहराया जाएगा। 

स्टेडियम में खालिस्तानी झंडा फहराने की मिली धमकी के बाद गुजरात पुलिस अलर्ट मोड पर थी। पुलिस ने कॉल स्पूफिंग के केंद्र को ट्रेस करना शुरू कर दिया था, जहां से कॉल के केंद्र को पुलिस की पहुंच से दूर रखने के लिए कॉल के केंद्र को डायवर्ट किया जा रहा था। लेकिन आज गुजरात पुलिस को आरोपियों को पकड़ने में सफलता हासिल हो गई। 

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर नौ मार्च से बॉर्डर गावस्कर सिरीज़ के अंतिम टेस्ट मैच का आग़ाज़ हुआ। ट्रेस मैच के पहले दिन ख़ुद भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ऑस्ट्रेलिया पीएम मैच के उद्घाटन समारोह में शामिल हुए। दोनों देशों के प्रधानमंत्री ने दोनों टीमों के खिलाड़ियों से मुलाकात की वहीं राष्ट्रगान में भी शामिल हुए।