भोपाल से फरार चल रहे दो खतरनाक अपराधियों को दिल्ली पुलिस और स्पेशल टास्क फोर्स (STF) ने एक संयुक्त ऑपरेशन के तहत पकड़ लिया है। गिरफ्तार किए गए बदमाशों की पहचान मुर्तजा अली और सिराज अली के रूप में हुई है, जो लंबे समय से पुलिस की पकड़ से बाहर थे। ये दोनों आरोपी भोपाल रेलवे स्टेशन के पास ईरानी डेरे में रहते थे और डकैती, लूट, चोरी और हत्या के प्रयास जैसे गंभीर मामलों में वांछित थे।

सूत्रों के अनुसार, दोनों अपराधी कई वर्षों से अलग-अलग राज्यों में अपनी पहचान बदलते हुए अपराध को अंजाम दे रहे थे। पुलिस रिकॉर्ड में इनके नाम मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, हरियाणा और राजस्थान में दर्ज कई मामलों से जुड़े हुए हैं। यह जोड़ी घुमंतू जीवनशैली अपनाकर देश के अलग-अलग हिस्सों में आपराधिक गतिविधियां संचालित कर रही थी।

यह भी पढ़ें: सिंगरौली में स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही, सरकारी एंबुलेंस में ऑक्सीजन नहीं मिलने से युवक की मौत

दिल्ली में जब पुलिस को उनकी मौजूदगी की सूचना मिली, तो STF और हजरत निजामुद्दीन थाना पुलिस ने मिलकर घेराबंदी की। इस दौरान दोनों ने पुलिस पर फायरिंग की, जिससे एक जवान घायल हो गया। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दोनों बदमाश भी घायल हो गए। उनके पास से अवैध हथियार बरामद किए गए हैं, जिन्हें फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है।

फिलहाल दोनों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस का कहना है कि ठीक होने के बाद उनसे गहन पूछताछ की जाएगी, जिससे उनके आपराधिक नेटवर्क, सहयोगियों और पुराने मामलों से जुड़ी अहम जानकारियां मिल सकें। पुलिस को उम्मीद है कि इनसे मिले सुराग से अन्य फरार अपराधियों तक भी पहुंचा जा सकेगा।

यह कार्रवाई STF और दिल्ली पुलिस की सटीक योजना और समन्वय का परिणाम है, जिसे बड़ी सफलता के रूप में देखा जा रहा है। भोपाल पुलिस भी अब इनके पुराने केसों को दोबारा खोलने की तैयारी में जुट गई है।