उज्जैन। मध्यप्रदेश बीजेपी के दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर की शुरुआत हो गई है। सीएम शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा, गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा और राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने दीप प्रज्वलित कर इस दो दिवसीय ट्रेनिंग कैंप की शुरुआत की। इस दौरान सीएम शिवराज ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि कार्यकर्ता लालटेन की तरह होते हैं।

सीएम शिवराज ने बीजेपी विधायकों को संबोधित करते हुए कहा, 'कार्यकर्ता लालटेन की तरह होते हैं। कई बार लालटेन की कांच पर धूल जम जाती है, जिसके कारण उसका प्रकाश मंद्धम पड़ जाता है। कांच साफ करते ही प्रकाश फैलने लगता है। ठीक इसी तरह प्रशिक्षण वर्ग में कार्यकर्ताओं के विजन का साफ किया जाता है। कार्यकर्ताओं को स्वच्छ करने के लिए समय समय पर प्रशिक्षण होते रहना चाहिए।'

गंगा में मिलने के बाद पानी गंगाजल हो जाता है - नरोत्तम

इस दौरान गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस से बीजेपी में आए ज्योतिरादित्य सिंधिया और उनके समर्थकों के बारे में कहा कि जो जल गंगा जी में मिल जाता है वह गंगाजल हो जाता है। उन्होंने कहा, 'देश में एकमात्र राजनीतिक दल बीजेपी ही है जो अपने पार्टी को परिवार मानकर चलता है बाकी के परिवार की पार्टियां हैं। हम किस विधा में हैं उसका हमें पूर्ण ज्ञान होना आवश्यक है और अगर हम अपने आप को अपूर्ण पाते हैं तो प्रशिक्षण आवश्यक है।' 

कार्यक्रम में प्रशिक्षण प्राप्त करने आए सिंधिया ने कहा कि जनता की जो अभिलाषा है उस पर पूरी तरह खरे उतरे यही मंशा है। बीजेपी नेता ने लोकसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा सिंधिया के भाषण की तारीफ पर बोले, बीजेपी के कार्यकर्ता की तरह काम करने की मेरी मंशा है। मुझे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आशीर्वाद मिला मेरा सौभाग्य है।' उन्होंने महाकाल मंदिर परिसर और उज्जैन के विकास को लेकर केंद्र सरकार की राशि मंजूर होने पर आभार भी जताया। इस दौरान उन्होंने तीनों कृषि कानूनों को लेकर कहा कि कानून किसानों के हित में है और किसानों को असली आजादी तीन कृषि कानून लागू होने के बाद मिलेगी।

गौरतलब है कि बीजेपी ने इस ट्रेनिंग कैम्प के लिए अपने सभी 126 विधायकों को बुलाया है। उज्जैन के निजी होटल में आयोजित इस शिविर में पार्टी के कई दिग्गज नेता शामिल हैं। बीजेपी के इस ट्रेनिंग कैम्प को दलबदलुओं का पाठशाला के तौर पर देखा जा रहा है। माना जा रहा है कि इस कैम्प का मुख्य मकसद ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में आए विधायकों को बीजेपी के रंग में रंगने के लिए पार्टी की रीति-नीति बताना और संगठन के नेताओं से सामंजस्य बिठाना है। 

यह भी पढ़ें: गोपाल भार्गव ने सिंधिया के समर्थकों को बताया 'खिलाड़ी', कांग्रेस ने कहा, बड़ी जल्दी समझ गए

इस प्रशिक्षण शिविर को प्रदेश में होने वाले आगामी निकाय चुनाव के मद्देनजर भी अहम माना जा रहा है। इसके अलावा विधानसभा सत्र से पहले सीएम शिवराज अपने विधायकों को जरूरी टिप्स देंगे ताकि सत्र के दौरान किसी विधायक से किसी तरह की चूक ना हो। विधानसभा का बजट सत्र 22 फरवरी से बुलाया गया है। इसी सत्र में विधानसभा अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का चुनाव भी होना है। मध्य प्रदेश विधानसभा में 230 सीटें हैं, जिनमें से 126 विधायक बीजेपी के हैं। कांग्रेस के 96 विधायक हैं।