रायसेन। मध्य प्रदेश में उपचुनावों के लिए होने वाले मतदान में अब एक हफ्ते का समय भी नहीं बचा है। ऐसे में वोटरों को लुभाने के लिए राजनेता कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। सांची सीट पर बीजेपी प्रत्याशी और शिवराज सरकार में स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी का प्रचार करने आईं पूर्व मुख्यमंत्री ने प्रभुराम चौधरी को अपना बेटा बताया। इतना ही नहीं उमा भारती ने खुद की तुलना मां काली से करते हुए प्रभुराम चौधरी को काली का बेटा भैरवनाथ बता डाला।  

ऐसा काला रंग कभी नहीं देखा: उमा भारती 
जनसभा के दौरान उमा भारती ने प्रभुराम चौधरी से अपनी पहली मुलाक़ात का ज़िक्र करते हुए कहा कि जब वो प्रभुराम चौधरी से पहली बार मिलीं तो उनका रंग देखकर वो हैरान हो गईं। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने ऐसा काला रंग कम ही देखा था। उमा भारती ने कहा, 'प्रभुराम चौधरी जी को जब ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मुझसे मिलाया तो मैं देखती रह गई। क्योंकि मैंने ऐसा काला रंग ज़रा कम देखा था। जब मैंने उन्हें देखा तो ये मुझे भैरव की तरह लगे और भैरव तो काली के पुत्र हैं। मैं उमा हूं, उमा ही काली होती है। इसलिए मेरा बेटा है भैरवनाथ। जहाँ पर भैरव होता है, वहां महिलाओं का अपमान नहीं होता। यह आप सबकी रक्षा करेगा। यह मेरा बेटा है, मेरा रक्षक है।'  

जिस समय उमा भारती ने यह तुलना की। उस समय मंच पर खुद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी मौजूद थे। उमा भारती ने मतदाताओं से कहा कि इस चुनाव में आप मेरे बेटे प्रभुराम चौधरी  और बड़े भाई शिवराज सिंह चौहान की लाज रखिए। आप भारी वोटों से मेरे बेटे को जिताइए। और इस पर कमल के फूलों की वर्षा कीजिए।